देश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 5.28 लाख से पार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

देश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 5.28 लाख से पार

corona-death-toll-crosses-5-28-lakh-in-the-country
नयी दिल्ली, 13 सितंबर, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 13 और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 528185 हो गया है और कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 46,347 रह गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 215.47 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले 829 घटने से इनकी संख्या 46,347 रह गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि में कोरोना महामारी संक्रमण के 4,369 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,04,949 हो गई और 5,178 लोग कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,39,30,417 हो गयी हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है, दैनिक संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 3,50,468 कोविड परीक्षण करने के साथ ही अभी तक कुल 88.99 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में आठ राज्यों, दो केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है। केरल में इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 369 मामले बढ़े हैं और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11196 हो गई तथा कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 6690884 हो गई है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मतृकों की संख्या 70915 पर बरकरार है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 358 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 5862 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7957095 हो गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से एक मरीज की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23615 पर स्थिर है। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 326 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 3945 रह गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 4014665 हो गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से पांच और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40264 हो गया है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 105 मामले घटने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 1872 रह गयी और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 2086093 हो गयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 21483 तक पहुंच गयी है। तमिलनाडु में 27 कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 4839 रह गयी है और अब तक 3531216 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 38038 पर स्थिर है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के 98 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 619 रह गयी है। इससे महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1974656 तक पहुंच गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से एक और मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26494 हो गया है। पंजाब में कोरोना के 24 सक्रिय मामले घटने से कुल संख्या घटकर 3058 तक पहुंच गयी है। इस दौरान 79 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 762997 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा 17906 पर बरकरार है। गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1291 हो गयी है और इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1260112 रह गया है जबकि इसी अवधि में तीन मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11021 हो गया है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 34 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1086 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 2100225 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 23615 पर स्थिर है। ओडिशा में 15 सक्रिय मामला घटने से कुल संख्या घटकर 1661 रह गई है, जबकि 209 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 1319588 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 9185 पर स्थिर है। तेलंगाना में 18 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 856 रह गयी है और इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 831085 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 4111 पर बरकरार है। राजस्थान में 25 सक्रिय मामले घटकर 472 रह गये हैं। इस दौरान 592 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1300444 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों की संख्या 9629 पर स्थिर है। गोवा में एक सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 559 हो गयी है और इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 252622 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 3964 पर बरकरार है। हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 74 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 568 रह गई है। इस दौरान 177 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों की संख्या 1042576 पहुंच गयी है और मृतकों का संख्या 10693 है। जम्मू-कश्मीर में 84 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 352 रह गए हैं और इस दौरान बीमारी से ठीक होने की संख्या बढ़कर 473623 हो गयी है। मृतकों की संख्या 4784 पर स्थिर है। हिमाचल प्रदेश में 12 सक्रिय मामले बढ़कर 358 हो गये हैं। इस दौरान 43 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 307142 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 4205 तक पहुंच गई है। आन्ध्र प्रदेश में 62 कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 327 रह गयी है और अब तक 2322541 लोग इस महामारी से मुक्त हुए हैं। किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 14733 पर स्थिर है।

कोई टिप्पणी नहीं: