जमशेदपुर, विजय सिंह, जमशेदपुर शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले बिष्टुपुर इलाके में टाटा स्टील द्वारा अपने कर्मचारियों ,अधिकारियों को दिए जाने वाले कंपनी क्वार्टर की श्रृंखला में ' के -रोड ' स्थित क्वार्टर नंबर एच -5 / 50 अब अपनी वीरानी पर हैरानी का सबब ओढ़े एक बार फिर से गुलज़ार होने की राह ताक रहा है।कई वर्षों तक के -रोड का यह क्वार्टर कोल्हान यूनिवर्सिटी के पूर्व कार्यकारी कुलपति व अरका जैन यूनिवर्सिटी के वर्तमान कुलपति डॉ एस एस रज़ी व जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की उनकी व्याख्याता पत्नी का निवास स्थान रहा है। उजड़ा बगीचा ,बाउंडरी की टूटी तारें व बेतरतीब पेड़ों की लटकती टहनियां रात के घुप अँधेरे में ही नहीं दिन के चमचमाते सूर्य की रोशनी के बीच भी एक उम्दा 'यूरिनेशन प्लेस' बन चुका है। यदि समय रहते संबंधित अधिकारी या विभाग ने संज्ञान नहीं लिया तो संभवतः निर्दिष्ट कंपनी क्वार्टर वीरानी से परेशान होकर सुलभ का मार्ग न अपना ले। कई बार उसे देखकर तो लगता है जैसे कहना चाह रहा हो - " खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देखकर ,तूने कभी याद न किया और मैंने कभी इंतजार नहीं छोड़ा। "
सोमवार, 12 सितंबर 2022
जमशेदपुर : ज़नाबादी के बीच वीरान पड़ा टिस्को क्वार्टर
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें