चौतरफा लिवाली से बाजार ने भरी उड़ान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

चौतरफा लिवाली से बाजार ने भरी उड़ान

market-took-off-with-all-round-buying
मुंबई 20 सितंबर, वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही और सेंसेक्स एवं निफ्टी एक प्रतिशत की बढ़त पर रहे। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 578.51 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की छलांग लगाकर 59719.74 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 194 अंक अर्थात 1.1 प्रतिशत उछलकर 17816.25 अंक पर पहुंच गया। निवेशकों की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली की बदौलत बीएसई का मिडकैप 1.65 प्रतिशत चढ़कर 25,940.10 अंक और स्मॉलकैप 1.01 प्रतिशत मजबूत होकर 29,442.79 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3602 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2109 में लिवाली जबकि 1364 में बिकवाली हुई वहीं 129 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 42 कंपनियां हरे जबकि शेष आठ लाल निशान पर रही। महंगाई को नियंत्रित करने के लिए स्वीडन के केंद्रीय बैंक के ब्याज दर में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी करने और इसी सप्ताह फेड रिजर्व और बैंक ऑफ इंगलैंड, बैंक ऑफ जापान समेत कई केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के अनुमान के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निवेशक निवेश को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। ऐसे में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02, जापान का निक्केई 0.44, हांगकांग का हैंगसेंग 1.16 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22 प्रतिशत की मामूली बढ़त पर रहा जबकि जर्मनी का डैक्स 0.48 प्रतिशत उतर गया। वहीं, घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों की निवेशधारणा मजबूत रहने की बदौलत बीएसई के सभी 19 समूह चढ़ गए। इस दौरान हेल्थकेयर 2.81, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.17, कमोडिटीज 1.29, सीडी 1.47, वित्तीय सेवाएं 1.29, इंडस्ट्रियल्स 1.10, दूरसंचार 1.06, ऑटो 1.59, बैंकिंग 1.25, धातु 1.34 और रियल्टी 1.53 प्रतिशत लाभ में रहने वाले प्रमुख समूह हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: