मधुबनी : नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 को स्वच्छ,भयरहित एवम शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर 18 से 25 सितंबर- 2022 तक नगर पंचायत क्षेत्र बेनीपट्टी,जयनगर,घोघरडीहा एवम फुलपरास के शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को अपने संबधित स्थानीय थाना में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने संबधित आदेश जिला दंडाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा दिया गया है। जिला दंडाधिकारी द्वारा इसको लेकर 11 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि शस्त्रों के भौतिक सत्यापन में सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। गौरतलब हो की उपरोक्त नगर पंचायत क्षेत्र के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी के द्वारा अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराया जाना अनिवार्य है। उक्त समय सीमा के अंतर्गत अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराए जाने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति को निलंबित करने की करवाई भी हो सकती है। आगामी नगर पालिका आम निर्वाचन- 2022 के निमित्त शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु संबधित क्षेत्र के शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति पर आधारित शस्त्रों का थाना वार भौतिक सत्यापन के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं सभी थानाध्यक्षों को इस आशय का निर्देश दिया गया है कि वे सभी थानों में 18 सितंबर से 25 सितंबर तक शस्त्र सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।साथ ही निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि को शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करने के पश्चात सत्यापन प्रतिवेदन जिला को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
सोमवार, 19 सितंबर 2022

मधुबनी : स्थानीय थाना में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने संबधित आदेश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें