मधुबनी : DDC ने बैठक कर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 सितंबर 2022

मधुबनी : DDC ने बैठक कर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

madhubani-news-ddc
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त विशाल राज ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला राजस्व समन्वय समिति एवं आंतरिक संसाधनों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भू राजस्व , सैरात वसूली ,भूमि विवाद, दाखिल खारिज, अतिक्रमण, लोक सेवाओं का अधिकार, सभी थानों में प्रत्येक शनिवार को होने वाली बैठक आदि का प्रखंड वार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि ऑनलाइन दाखिल खारिज के लंबित मामलों का अविलम्ब निष्पादन करें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस संबंध में थोड़ी सी भी  लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि दाखिल खारिज के रिजेक्शन का ठोस एवं सही कारण हो इसे हर हाल में सुनिश्चित करेंगे ।उप विकास आयुक्त ने भू लगान  वसूली की भी समीक्षा किया और कहा कि जिनका भी राजस्व वसूली अत्यंत कम पाया जाएगा उनके विरुद्ध जबाबदेही तय कर करवाई किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारीयो को प्रत्येक दिन कम से कम एक हल्का का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करना चाहिए ।उन्होंने निर्देश दिया कि अतिक्रमण संबंधित मामलों को पूरी गंभीरता से लेकर उसका समय निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें । उप विकास आयुक्त ने कहा कि लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का हर हाल में निर्धारित अवधि में निष्पादन करना सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर नगर आयुक्त अनिल चौधरी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा राकेश कुमार सहित जिले के सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: