राहुल गाँधी का उद्देश्य ही मेरा उद्देश्य है : अमरजीत मिश्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

राहुल गाँधी का उद्देश्य ही मेरा उद्देश्य है : अमरजीत मिश्रा

bharat-jodo-yatra
विजय सिंह ,लाइव आर्यावर्त ,20 सितम्बर। "बदलेगा माहौल ,बदलेगी तस्वीर" जैसे नारे के साथ  राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस की तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा आज केरल के अलप्पुझा पहुंची। कांग्रेस के छोटे बड़े नेताओं के बीच पूर्वी सिंहभूम जिले के  जमशेदपुर निवासी अमरजीत मिश्रा को भी 119  अतिथि भारत जोड़ो यात्री की टीम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है और इस कारण अमरजीत मिश्रा का उत्साह देखते बन रहा है।कन्याकुमारी से केरल की आज तक की 250  किलोमीटर की यात्रा के सहभागी बन चुके 60 वर्षीय अमरजीत मिश्रा ने  आज केरल के यात्रा स्थल से "लाइव आर्यावर्त" से बात करते हुए बताया कि केरल की जनता में राहुल गाँधी के प्रति गजब का उत्साह है।  बच्चे -बूढ़े ,युवा ,महिलाएं ,कामगार सभी वर्गों के लोग राहुल गाँधी को गरीबों का दर्द समझने वाले शख्सियत के रूप में देख रहे हैं और जहाँ से भी उनका कारवां गुजरता हैं एक अद्भुत उत्साही भीड़ उनके पीछे भारत जोड़ो यात्रा का गवाह बनने को निकल पड़ती है। श्री मिश्रा ने बताया कि रात्रि विश्राम से पहले एक जनसभा का आयोजन किया जाता है जिसमें महंगाई ,बेरोजगारी ,स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को प्रमुखता से राहुल गाँधी उठा रहे हैं और सरकार से जवाब भी मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि हिंदी भाषी राज्यों से भी काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग इस महायात्रा के सहयात्री बन रहे हैं। लोग राहुल गाँधी को मसीहा के रूप में देख रहे हैं और जिस प्रकार से राहुल जी की इस यात्रा में जनस्वीकार्यता देखने को मिल रही है ,निश्चित रूप से  आने वाले दिनों में उन्हें देश की बागडोर संभालते देखना सुखद होगा। भाईचारा और देशप्रेम के नारों का जयघोष करते अमरजीत मिश्रा से इस यात्रा में शामिल होने के उद्देश्यों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि "मेरा अपना कोई उद्देश्य ,महत्वकांक्षा या निजी स्वार्थ नहीं है ,राहुल गाँधी का उद्देश्य ही मेरा उद्देश्य और लक्ष्य है।" जमशेदपुर जिला कांग्रेस से विगत 25  वर्षों से सक्रिय रूप से जुड़े श्री मिश्रा ने कहा कि जब तक ईश्वर की कृपा से मेरे शरीर में शक्ति है तब तक यात्रा में सहभागी बना रहूँगा और एक कार्यकर्ता की हैसियत से कांग्रेस का झंडा बुलंद करता रहूँगा।  

कोई टिप्पणी नहीं: