झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 06 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 06 सितंबर

जिले के चारों नगर परिषद्ों में पार्टी सेे चाहे जिस भी उम्मीद्वार को मिले टिकट, सभी को मिलकर एकजुट होकर कार्य करना है -ः भाजपा जिला प्रभारी हरिनारायण यादव


jhabua-news
झाबुआ। जिले में चल रहे चार नगर परिषद्ों झाबुआ, थांदला, पेटलावद एवं रानापुर में चुनाव प्रक्रिया के बीच भाजपा की बैठक 5 सितंबर, सोमवार को इन सभी क्षेत्रों में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा के जिला प्रभारी हरिनारायण यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार एवं शैलेष दुबे आदि ने चारो नगर परिषद्ों में वार्डों से भाजपा से चुनाव लडने के इच्छुक समस्त उम्मीद्वारों से आव्हान करते हुए कहा कि पार्टी स्तर पर वार्डों से चाहे जिन भी प्रत्याशियों का टिकीट फायनल हो, सभी को एकजुट होकर पार्टी प्रत्याषी के प्रचार-प्रसार में जुट जाना है। टिकीट को लेकर किसी भी कार्यकर्ता में विरोधाभास या आपसी मन-मुटाव नहीं होना चाहिए। ज्ञातव्य रहे कि जिले मंे रानापुर, थांदला, पेटलावद बाद अंत में सोमवार शाम करीब 5.30 बजे से झाबुआ की बैठक स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसका संचालन करते हुए भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने प्रारंभ में बताया कि जिले में चारों नगर परिषद्ों के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। चुनाव में प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क के लिए समय कम बचा है, इसलिए हमे पूरी ताकत और एकता के साथ जुटकर जिले की चारो नगर परिषद् में कमल का फूल खिलाना है। बैठक की शुरूआत में भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओएल जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता पं. महेन्द्रकुमार तिवारी, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जयेन्द्र बैरागी, युवा भाजपा नेता भूपेश सिंगोड़ आदि ने संगठन गीत के माध्यम से सभी में एकजुटता का मंत्र फूंका। बैठक में विषेष रूप में भाजपा जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान एवं भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक भी उपस्थित रहे।


पार्टी के फैसले को सभी स्वीकार करे

बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने मुख्य रूप से वार्डों में भाजपा से चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों से कहा कि जिले की चारो नगर परिषद्ों में अब चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन फार्म प्राप्त करने और जमा करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। ऐसे में जल्द ही पार्टी स्तर से चारो नगर परिषद्ों में वार्डों सें उम्मीद्वार तय किए जाएंगे। उम्मीद्वार तय होने के बाद पार्टी की मुहर जिस भी प्रत्याषी पर लगे, हमे बिना किसी मनमुटाव और मतभेद भूलाकर उसका प्रचार-प्रसार करना है। पार्टी को ही सर्वोपरि मानना है। हमारा लक्ष्य, जिले के चारो नगर परिषद्ों पर भाजपा का परचम लहाराना है। बैठक के अंत में आभार भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक ने माना। भाजपा की पैलेस गार्डन पर हुई बैठक में जिला भाजपा, भाजपा मंडल झाबुआ, भाजयुमो, भाजपा महिला मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा, अल्पंसख्यक मोर्चा के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ वार्डों मंे चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


संदीप नेताजी, सह संयोजक नियुक्त 


jhabua-news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त जी शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, व व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल की अनुशंसा पर व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय भंडारी द्वारा नगर के प्रतिष्ठित युवा व्यापारी श्री संदीप लक्ष्मी चंद जैन ( नेताजी) को व्यापारी प्रकोष्ठ का सह संयोजक नियुक्त किया गया है उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने बताया कि साथ ही राधाकृष्ण राठौर रानापुर , अमित जैन मेघ नगर, प्रतिक चोधरी थांदला , अशोक मेहता पेटलावद, श्रेणिक कोठारी झकनावद को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है इस  अवसर पर अजमेर सिह भूरिया जिला अध्यक्ष अ. ज. जाती मोर्चा दैवझरी मंडल अध्यक्ष सुरभान गुंडिया स्विट गोस्वामी आदि कायकर्ता उपस्थित थे  इन सभी की नियुक्ति पर क्षेत्र के व्यापारीयो ने हर्ष व्यक्त करते हुए नव नियुक्त सह संयोजक एवं कार्यकारणी सदस्यों को बधाईयाँ प्रेषित की है  


मोह राजा का एक छत्र साम्राज्य सारे संसार में छाया हुआ है ’- प्रवर्तक पुज्य जिनेन्द्र मुनिजी म.सा.


झाबुआ । आत्मोद्धार वर्षावास के अन्तर्गत 6 सितम्बर मंगलवार को विराट धर्मसभा में पुज्य प्रवर्तक जिनेन्द्र मुनिजी म.सा. ने कहा कि संसार में रहते हुए व्यक्ति धर्म आराधना कम करता है, संयम में ही धर्म  अधिक होता हे । व्यक्ति जानता है, समझता है  कि घर संसार में धर्म आराधना कम होती है, फिर भी व्यक्ति ’’मोहष् के कारण संसार में अटका हुआ हे । मोह से कोई  भी संसारी जीव अछूता नही है । ’’ मोह राजा का एक छत्र साम्राज्य सारे संसार में छाया हुआ है ।’ इसका साम्राज्य ऐसा छाया हुआ है कि व्यक्ति अपना भान भुल जाता है । इस मोह राजा के प्रभाव से भुतकाल, वर्तमान काल,  भविष्य काल में कोई अछुता नहीं रहा हे , सभी इसकी सत्ता को स्वीकार करते है । मोह राजा का प्रभाव अनादिकाल से रहा हे । ’ जो अपना भान भुला दे वह मोह हे ।’ जीव अपनी शक्ति को भुलकर जैेसा मोह  कराता है, वैसा  वह कर रहा हे । आठ कर्माे में ’मोह कर्म’ सबसे बडा हे । यह ऐसा कर्म है, जो बार बार कर्म बंध करवाता रहता है । संसार में सभी पदार्थाे पर ज्यो ज्यो  मोह बढता है, त्यों-त्यों कर्म ज्यादा बढते हे । मोह छुटना बडा ही मुश्किल हे । आसक्ति बढाने पर आसक्ति बढती है । मोह कर्म ज्यादा फलता फुलता जाता है तथा जीव फंसता जाता है । यह एकांत अशुभ कर्म है । यह कर्म अपने मन की नही करने देता है । जीव अपनी शक्ति को भुल जाता है । चार कर्म में शुभ- अशुभ दोनो होते हैे । मोह कर्म एकांत पाप अशुभ रूप  हे । यह चित्त, मन को मलिन बनाने वाला  मोह कर्म है । इस कर्म का उदय आने पर जीव मलिन भाव वाला बन जाता है । साधक को इनका आचरण नही करना चाहिए, संयम मार्ग पर ही आगे बढते रहना चाहिए ।  जिसको अपने आत्मा के गुणों ( ज्ञान,दर्शन, चारित्र,क्षमा,नम्रता आदि) को प्राप्त करने की इच्छा है, वे  ।क्रोध ,मान, माया, रागद्वेष, अचारित्र आत्मा के दुर्गुण हे ,वे इनसे दूर रहे ।। संयमी आत्मा इनसे दूर रहे, इनका स्वरूप पहचाने । आपने आगे कहा कि सभी जीवों में मोह कर्म का उदय सतत चालू है । साधना करने वाले को संसार मे मोह कर्म के निमित्त भी मिलते हे ।देखकर प्रवृर्ति भी होती हे । राग द्वेष नही करना हे । लोग घर, परिवार की बाते आकर साधु साध्वी से करे तो,उनको इसकी प्रवृर्ति नही करना चाहिये । सभी अपने अपने कर्म के अधीन है, तदनुसार प्रवृत्ति करते रहते हे।   साधक में संसार को सुधारने की ताकत नही है, वे केवल समझा ही सकते है । कई व्यक्ति कर्मचंदजी को हराने जाते हे, पर वह कर्मचंदजी से ही हारकर वापस मोह राजा की चपेट में आ जाते है । भगवान की वाणी तारणहारी, मोक्ष प्रदान करने वाली,  एकांत सुख प्रदान करने वाली हे । आत्म गवेषण कर संयम मार्ग पर जीव चलेगा तो मोह पर विजय प्राप्त करता हे । आत्म गवेषणा करने वाले को मोह पराजित नही कर सकता हे । जीव में शक्ति है, इसे वह पहचान कर मोह  को जीत कर  इसे क्षय कर सकता हेै ।


’सांसारिक  कार्य जीव को धर्म से रोकने तथा   धर्म से विमुख करने में सहायक होते है ।’ पूज्य संयतमुनिजी म.सा.

धर्मसभा में अणुवत्स पुज्य संयतमुनिजी म.सा. ने कहा कि भृगु पुरोहित के दो पुत्र वैराग्य आने के बाद माता-पिता से दीक्षा लेने की आज्ञा मांगते  है, वे रोकते है ,कहते है कि धर्म करना ही तो घर में रहकर ही  धर्म करो । तो वे कहते ही कि माता-पिता घर में रहना अशाश्वत है, अनेक विघ्न आते हे, अंतराय आती है, घर मे आनंद नही आता । कुछ कहते है कि धर्म  घर में भी कर सकते है। पर कितना?, थोडा तो कर सकते हे ।परंतु घर मे व्यापार कर कमाई थोडी हो, तो चले  नही, वहा तो पुरी कमाई चाहिए, और आज धर्म को व्यक्ति ने साईड बिजनेस बना लिया हे । वास्तव में गृहवास करने वाले के लिये धर्म अत्यन्त ही दुर्लभ हे । व्यक्ति आजीविका, परिवार के लिये समय दे   सकता है, पर धर्म के लिये समय नही देता हैे । कभी मिटींग में, कभी कोई  बैठक में जाना, ज्ञापन देने जाना, धर्म छोड कर जाना पडता है । व्यक्ति सामाजिक कार्य करता है, राजनैतिक कार्य करता है, चुनाव प्रचार करता है, व्यक्तिगत कार्य करता है, इस प्रकार की सारी  गतिविधियां व्यक्ति को धर्म से रोकने तथा धर्म से विमुख करने में सहायक होती हे । व्यक्ति कहता है कि संसार मे बैठे है तो, यह सब करना ही पडता है, मोह ही उसे धर्म करने से रोकता हे । कहते हे पापी पेट का सवाल है, परंतु क्या पापी पेट के लिये धर्म छोडा?या पेटी के लिये धर्म छोडा?, संबंधी के लिये समय  देना, शादी ब्याह ,मृत्य के मामलों मे, किटी पार्टी आदि के लिये समय है, पर धर्म कार्य के लिये समय नही हे । कई संस्थाए अपना बेनर धर्म का लगा कर कार्य कर्म बंध का करती हे । दिवाली आने के करीब 1 माह पूर्व घर की सफाई के लिये समय है, धर्म आराधना उस समय छूट जाती है । साधु भी प्रतिलेखन प्रतिदिन करते हे, यह उनके लिये धर्म हे । संसार के कार्याे ने व्यक्ति का धर्म छुडाया है । आज के समय में मोबाईल सबसे ज्यादा धर्म छुडाता हे । घर में बराबर धर्म नही होता हे । घर की जगह स्थानक मे शुद्ध सामायिक, प्रतिक्रमण  होता हे । कुछ कहते है कि घर में धर्म  करने पर  धर्म तथा चौकीदारी भी हो जाती है । घर में जाप, सामायिक, आदि करते समय मोबाईल की घंटी बजती है, नल आ जाते है, तो धर्म क्रिया से ध्यान भंग हो जाता है तथा धर्म क्रिया छोड कर मोबाईल सुनते है, पानी भरते हे । आज वितरागी मुनि सुखी।   हे । परिग्रह छोड कर अपरिग्रह ही जीवन नैया पार लगा सकता है , तभी जीव का आत्मोद्धार होगा । । आज धर्म सभा में धार, बड़वाह, इंदौर,  कुशलगढ़, नासिक आदि स्थानों से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी दर्शन तथा प्रवचन श्रवण करने पधारे । धर्म सभा में धार श्री संघ के अध्यक्ष श्री  अशोक जी बाफना ने पूज्य प्रवर्तक जी का वर्ष 2023 का चातुर्मास धार में करने की पुरजोर विनती की । तपस्या के दौर में आज श्रीमती भिनी कटकानी ने 35 श्री सुधीर रुनवाल ने 26 कु.सोनिका बरबेटा ने21,श्रीमती सीमा व्होरा ने 20, श्रीमती पलक जैन, श्रीमती सीमा गांधी ने 14उपवास के प्रत्याख्यान लिए । श्रीमती शीतल कटकानी का धर्म चक्र, तेला तथा आयंबिल तप की लड़ी गतिमान हे ।  कल करुणा मूर्ति पूज्य रूपेंद्र मुनि जी  म.सा.की पुण्य तिथि पर बड़ी संख्या में निवी तप की तपस्या होगी । पूरे प्रवचन का लेखन श्री सुभाष चन्द्र ललवानी द्वारा किया गया । सभा का संचालन श्री प्रदीप रूनवाल ने किया ।


झाबुआ चातुर्मास ने रचा इतिहास, नित्यसेन सूरीश्वरजी के दर्शनार्थ हेतु दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी के भाई महासुख अडानी श्री संघ के साथ पहुंचे

  • ऐसा चातुर्मास हमारे जीवन में हमने पहली बार देखा है, जो झाबुआ के इतिहास में अवश्य स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा -ः महासुख अडानी

jhabua-news
झाबुआ। विश्व के तृतीय पायदान के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी के भाई महासुख अडाणी शनिवार को झाबुआ आए। वो यहां अहमदाबाद से जैन समाज के संघ में आए, जो यहां चातुर्मास के लिए विराजित आचार्य नित्यसेन सूरीश्वरजी के दर्शनार्थ के लिए पहुंचा। संघ में 680 लोग थे। महासुख समता भाव से,बिना कोई अभिमान या आरंभ-सारंभ के साथ बेहद गर्मी में आचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी के दर्शनार्थ हेतु पहुंचे। महासुख अडाणी श्री थराद त्रिस्तुतिक जैन संघ अहमदाबाद के उपाध्यक्ष हैं। अडानी परिवार काफी समय से परम गुरुभक्त है, शायद ही ऐसा कोई चातुर्मास होगा जहां उनके परिवार से कोई न कोई अपनी सहभागिता आवश्यक रूप से दर्ज न कराता होगा।


गाजे-बाजे के साथ लाभार्थी को विशेष रथ में किया विराजमान

श्री संघ ने आचार्य श्री से आशीर्वाद लिया। श्री संघ अहमदाबाद मीठा खली क्षेत्र में सिद्धाचल आदिनाथ जिनालय के मुहूर्त की उद्घोषणा की विनती लेकर पहुंचा था। संघ के सदस्य संघपति दोशी बबुबेन, छोटेलाल, हठीसिंहभाई परिवार, दोशी निर्मलाबेन रसिकलाल परिवार ने संघपति बनकर बड़े ही उल्लास के साथ श्री संघ को लेकर अहमदाबाद से झाबुआ पहुंचे। चौदह लक्जरी बसों से संघ अहमदाबाद से झाबुआ पहुंचा। श्री संघ का सत्कार झाबुआ श्रीसंघ ने पूरी लगन से किया। दोपहर 1 बजे गाजे-बाजे के साथ लाभार्थी को विशेष रथ में विराजमान कर श्री संघ दर्शन के लिए बावन जिनालय पहुंचा। दर्शन-वंदन बाद कार्यक्रम निजी रॉयल गार्डन में विशेष निर्मित पेपराल नगरी के मंडप में आयोजित किया।


रोज आ रहे विभिन्न प्रांतों के श्री संघ आचार्य श्री के दर्शनार्थ हेतु

झाबुआ की धरती पर पहली बार विभिन्न प्रांतों से इतने सारे श्री संघो का पदार्पण गुरुदेव के दर्शनार्थ हेतु पहुंच रहा है, जो सतत जारी है। प्रतिदिन दो से तीन संघ 80 से 120 की संख्या में  झाबुआ पधार रहे है, जिनका झाबुआ श्री संघ काफी उल्लास से ढोल धमाके से स्वागत कर उनका बहुमान शाल-श्रीफल से लाभार्थी परिवार जितेंद्र, संजय जगावत द्वारा सतत किया जा रहा है। पिछले 5 दिनों से अब तक लगभग विभिन्न प्रांतों से 20 से 25 श्री संघ झाबुआ आ चुके है जो आगे भी सतत जारी रहेगा।


रच दिया इतिहास झाबुआ चातुर्मास ने

जगावत परिवार का मानना है कि झाबुआ में ऐसा भव्य और अविस्मरणीय चातुर्मास वो भी सभी तपस्वियों के बहुमान की बोली के लाभ सहित,इतनी सारी बड़ी तपस्याओं, चौसठ प्रहरी पौषध, बाहर से पधारने वाले संघो एवं केश लोच के साथ ऐसा चातुर्मास हमारे जीवन में हमने पहली बार देखा है । जगावत परिवार श्री संघ एवं चातुर्मास समिति का बेहद आभारी है, जिनकी वजह से इस अद्भुत और महत्वपूर्ण बहुमान का लाभ का योग हमारे जीवन में आया,उन्हें ढ़ेरो साधुवाद्। बोली का ऐसा बेहद अद्भुत ,अति उल्लासमय और ऐतिहासिक आनंद हमारे जीवन में हमें कभी नहीं आया। झाबुआ चातुर्मास ने इतिहास रच दिया है।


नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील


झाबुआ। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन, 2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम दिनंाक 02 सितम्बर 2022 को जारी किया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही प्रदेश के सम्बधित नगरीय निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा होने तक प्रभावशील रहेगी। इस अवधि में जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में सभी अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का पालन, सामान्य आचरण, निर्वाचन में धर्म सम्प्रदाय, जाति के भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना एवं किसी धर्म के पूजा स्थल का उपयोग प्रचार-प्रसार के लिए नहीं करना, अभ्यर्थी के व्यक्तिगत जीवन की आलोचना नहीं करना, मिथ्या समाचार का प्रकाशन न करना, पोस्टर पम्पलेट परिपत्र का प्रकाशन में प्रकाशक का नाम सहित प्रकाशन करना, चुनाव में विघ्न नहीं डालना, मतदान केन्द्र के 100 मीटर दूरी तक चुनाव प्रचार या मत का याचना नहीं करना, मतदाताओं को रिश्वत या किसी प्रकार का परितोषित या प्रलोभन नहीं देना, मतदान केन्द्र तक लाने एवं ले जाने में वाहन का प्रयोग नहीं करना, मतदान के समाप्ति के 48 घण्टा के कालावधि के दौरान सार्वजनिक सभा का आयोजन नहीं करना एवं शराब की दुकान बंद रखना, शासकीय परिसम्पत्तियों पर झण्डा पोस्टर का उपयोग नहीं करना अनिवार्य है। चुनाव प्रचार के लिए लाउड स्पीकर का प्रयोग अनुमति प्राप्त कर रात्रि 10 बजे तक ही उपयोग किया जा सकता है। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी तरह का ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। शस्त्रों का उपयोग लाना एवं ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में राज्य शासन के मंत्रीगणों का दौरा एवं सभाएं नहीं की जाएगी। मंत्रीगणों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वेच्छानुदान प्रतिबंधित रहेगा। पंचायतों में किसी भी तरह के नए कार्य स्वीकृत नहीं होंगे एवं भूमि पूजन, लोकार्पण भी नहीं किया जाएगा। पूर्व में प्रगतिरत कार्य नियमानुसार किए जाएंगे। शासकीय कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।


प्रदेश के 46 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम के निर्देश झाबुआ जिला के 04 नगरीय निकायों का निर्वाचन


झाबुआ । श्री राकेश सिंह, सचिव, म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र दिनांक 02 सितम्बर को मध्यप्रदेश नगरपालिका विधि (संशोधन) अधिनियम, 2019 दिनांक 27 जनवरी 2022 मध्यप्रदेश नगरपालिका विधि (संशोधन) अध्यादेश, 2022 (मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 273 दिनांक 226 मई 2022) तथा मध्यप्रदेश नगरपालिका विधि (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2022 (मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 366 दिनांक 12 जुलाई 2022) के द्वारा मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1961 में संशोधन अनुसार नगरपालिका परिषद एवं नगर परिषद के पार्षद पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से तथा नगरपालिका परिषद एवं नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन निर्वाचित पार्षदों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से किया जाना है। जिसमें नियम-22 क के अन्तर्गत प्ररूप-2 क में स्थानों (सीटों) की आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा नियम-16 की अपेक्षा के अनुसार मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जाए। अंतिम अभ्यार्थी के पश्चात ‘‘इनमें से कोई नहीं (नोटा)‘‘ अंकित किया जाये और उनके सामने उसका प्रतीक एक्स भी दर्शाया जाये। इस तरह ई.व्ही.एम. से निर्वाचन हेतु मतपत्र मुद्रण में अब निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के फोटो मुद्रण कराये जाने का निर्णय लिया गया है। अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करते समय अभ्यर्थी से उनके फोटो का साईज 2 बउ ग 2ण्5 बउ के फोटोग्राफ प्राप्त किये जावे। निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने में असफलता के कारण धारा-32-ग के अन्तर्गत निरर्हित किया जा सकेगा। ऐसा ब्यौरा आयोग द्वारा निर्धारित रजिस्टर में रखा जाना होगा, जिसकी प्रतियॉ पूर्व में भेजी गई थी। यदि आवश्यकता हो तो आयोग कार्यालय से पुनः प्राप्त की जाएं। निर्वाचन कार्यक्रम का स्थानीय तौर पर प्रचार-प्रसार किया जाये। नामनिर्देशन पत्र शनिवार को भी प्राप्त किये जायेंगे। आयोग के आदेश क्रमांक-एफ-70एनएन-02/2017/पॉच/676 दिनांक 11 जून 2017 के अनुसार मतदाता की पहचान स्थापित करने हेतु पीठासीन अधिकारी अथवा उसके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी आयोग द्वारा निर्दिष्ट अभिलेखों में से कोई एक अभिलेख प्रस्तुत करने की अपेक्षा कर सकेगा। आयोग की अधिसूचना क्रमांक-एफ-57एनएन-01/2019/पांच/456, दिनांक 02 जून 2022 द्वारा नगरपालिका निगम के महापौर एवं नगरपालिका निगम/नगरपालिका परिषद/नगर परिषद के पार्षद पद के लिए निर्वाचन प्रतीको के आवंटन की कार्यवाही मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्र. 278 दिनांक 30 मई 2022 में प्रकाशित मुक्त निर्वाचन प्रतीकों को विहित किया गया है। अधिसूचित राजपत्र की प्रति संलग्न है। आयो के आदेश क्रमांक-एफ-70एनएन-30/2022/पांच/888 दिनांक 17 जून 2022 द्वारा मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 30 एवं 31 की व्याख्या के संबंध में जारी निर्देश का भी विशेष ध्यान रखा जावे। उक्त प्रावधान अनुसार निर्वाचन दलीय आधार पर कराया जाना है। मध्यप्रदेश नगरपलिका निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 26(1) में किए गए संशोधन प्रतिभूति निक्षेप राशि का भी विशेष ध्यान रखा जावे। आयोग के आदेश क्रमांक-70एनएन-32/2022/पांच/646 दिनांक 10 जून 2022 द्वारा निर्वाचन में मतदाता पर्ची (वोटर स्लिप) के संबंध में जारी निर्देश का पालन सुनिश्चित करे। मतदान के पूर्व शत् प्रतिशत वोटर स्लिप का वितरण सुनिश्चित किया जाये। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन ई.व्ही.एम. से कराया जा रहा है। अतः मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के अध्याय-7 ‘‘क‘‘ का ध्यान रखा जाये। मतदान के संबंध मे जारी निर्देश का पालन सुनिश्चित करंे।


कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरखने पर पंचायत सचिव ग्राम पंचायत गोला छोटी जनपद पंचायत झाबुआ निलंबित


झाबुआ। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ (म.प्र.) के आदेशानुसार श्री अमित पंवार, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत, गोलाछोटी, जनपद पंचायत झाबुआ को वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देशों की अवहेलना करने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत स्वीकृत आवासों को पूर्ण नहीं कराने, माहात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम म.प्र. के तहत निर्धारित लेबर बजट की पूर्ति नहीं करने, लक्ष्य अनुसार श्रमिक नियोजन नहीं करने एवं अपने पदीय कर्तव्यों के विरूद्ध लापरवाही एवं उदासीनता बरतने आदि कृत्य सम्पादित करने से कार्यालयीन पत्र क्रमांक/स्था/पं.प्रको./3824/2022/दिनांक 22 अगस्त 2022 के माध्यम से ‘‘कारण बताओं सूचना पत्र‘‘ जारी किया गया है। श्री पंवार द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2022 को जारी किये गये सूचना पत्र के परिपालन में दिनांक 26 अगस्त 2022 का समक्ष में उपस्थित होकर अपना प्रतिउत्तर प्रस्तुत किया गया। श्री पंवार द्वारा प्रस्तुत प्रतिउत्तर संतोषजनक एवं समाधानकारक नहीं होने से म.प्र. पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते) नियम 2011 की कण्डिका (7) के प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाकर, विभागीय जॉच संस्थित की जाती है। निलम्बित अवधि में श्री पंवार को मुख्यालय, कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत झाबुआ किया जाता है। निलम्बन अवधि में श्री पंवार को नियमानुसार निलम्बन भत्तें की पात्रता अर्जित रहेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जावे।

 

कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए, आज जनसुनवाई में 29 आवेदन प्राप्त हुए


jhabua-news
झाबुआ,। अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा की अध्यक्षता में आज प्रातः जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। अपर कलेक्टर श्री मुजाल्दा ने जनसुनवाई के प्राप्त आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से 7 दिवस में किए जाने के निर्देश दिए गए। आज मंगलवार को जनसुनवाई में 29 आवेदन प्राप्त किए गए। आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें प्रार्थी श्री पुनिया पिता थावरसिंह सिंगाड़ निवासी जामदा तहसील मेघनगर के द्वारा मारपीट की जाने पर पुलिस में रिपोर्ट करने के लिए जाने पर वहां चेक काट कर दे दिया। अभी तक आरोपीगणों के विरूद्ध कार्यवाही या सुनवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्रीमती सता बेवा मीरू भाबोर निवासी ग्राम मसुरिया तहसील व जिला झाबुआ के द्वारा पति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने व विधवा पेंशन शुरू करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्री गेन्दाल पिता गुमान अमलियार निवासी तलावली तहसील थांदला के द्वारा शासकीय हाईस्कूल हरिनगर जनपद पंचायत थांदला में 04 वर्ष से अतिथि शिक्षक के पद पर निरंतर सेवारत है, को हटाकर नये को अतिथि शिक्षक के पद पर लगाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्री बाबुसिंह बामनिया निवासी ग्राम मोरडूडिया जिला झाबुआ के द्वारा जिला कमेटी झाबुआ की चयनित सुची से चयन होकर प्राचार्य एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यायल मोरडूडिया के बुलाने पर जुलाई 2022 से दिनांक 31 अगस्त 2022 तक कक्षा 9वी से 12वी को रसायन विषय का अध्यापन कार्य किया गया है पिछले 8 वर्षों से एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय मोरडूडिया अध्यापन कार्य किया जा रहा है इस वर्ष जुलाई का वेतन भी प्राप्त हुआ है। अचानक प्राचार्य महोदय द्वारा यहा से हटाने के लिए कहा जा रहा है जिससे मेरा रोजगार छिन गया है आवेदक द्वारा इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। आज जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, जिला अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजयसिंह चौहान एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, ,बी.एम.ओ, सी.एम.ओ, वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे थे।


5 बीएलओ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी


झाबुआ,। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिनांक 01 सितम्बर का जारी पत्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ, 194 थांदला, 195 पेटलावद द्वारा मतदाताओं के आधार का डाटा संग्रहण कार्य किये जाने हेतु श्री राकेश शर्मा सहायक अध्यापक एवं बीएलओ नारंदा पेटलावद, श्री चेनसिंह भूरिया सहायक शिक्षक एवं बीएलओ मोकमपुरा पेटलावद, श्री कोमल देवदा सहायक ग्रड-3 बीएलओ थांदला, श्री निलेश बाखला माध्यमिक शिक्षक एवं बीएलओ डेकलबडी झाबुआ, श्री नानसिंह परमार रोजगार सहायक एव ंबीएलओ बुधाशाला राणापुर द्वारा मतदान केन्द्र से आधार संग्रहण संम्बधि कार्य नहीं किया गया। इसलिए उन्हे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

 

जिला पंचायत सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक दिनांक में संशोधन


झाबुआ,। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा जारी पत्र दिनांक 01 सितम्बर में दिए गए निर्देशानुसार जिला पंचायत सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक दिनांक 07 सितम्बर (बुधवार) को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई थी। उक्त बैठक अपरिहार्य कारणों से निरस्त की जाकर अब दिनांक 09 सितम्बर को दोपहर 01 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत, माननीय उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं सभी माननीय समस्त जिला पंचायत सदस्यों को आंमत्रित किया गया है एवं विभाग प्रमुख को निर्देशित किया गया है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी लेकर उपस्थित रहेंगे। बैठक में समस्त सीईओ जनपद पंचायत भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में समस्त विभागों की समीक्षा एवं परिचय, माननीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कक्ष, अध्यक्ष आवास एवं पुराना मिटिंग हॉल तथा अधिकारी कर्मचारी कक्षों में आवश्यक कार्य कराये जाने के संबंध में, जिला पंचायत परिसर में निर्मित दुकानों में मूलभूत सूविधा के कार्य कराये जाने के संबंध में एवं अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से संबंधित आयोजित होगी।

 

मां तुझे प्रणाम योजना’’ के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय,झाबुआ एवं राणापुर के एन.एस.एस./एनसीसी छात्रों के द्वारा बाघा बॉर्डर से लाई गई मिट्टी एवं जल कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को भेंट की


jhabua-news
झाबुआ,। शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ की छात्रा कुमारी राजमाला हिहोर एवं शासकीय कन्या महाविद्यायल राणापुर की छात्रा कुमारी प्रिया मचार एन.एस.एस./एनसीसी छात्राएं जो बाघा बॉर्डर पर गये थे और वहां से शहीद भगत सिंह के शहीद स्थल से जो मिट्टी एवं जल लाये थे उसे कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को भेट की गई। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आयोजित यूथ महापंचायत 2022 में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले आदर्श युवा चयनित हुए थे, उन्हें खेल एवं युवा कल्याण द्वारा आयोजित मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा अमृतसर भेजा गया। जहां उन्हें शहीद भगत सिंह की याद में बना राष्ट्रीय शहीद स्मारक, हुसैनीवाला बॉर्डर, जलियांवाला बाग हत्याकांड स्थल, वाघा अटारी बॉर्डर, स्वर्ण मंदिर एवं ऐतिहासिक स्थानों पर युवाओं को भ्रमण कराया गया। शहीद स्मारक जहां अंग्रेजों ने भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को फांसी देकर एवं अधजला शव जहां पर फेंक कर चले गए थे, उसी स्थान पर स्थानीय भारतीयों ने उन तीनों का सम्मान पूर्ण अंतिम संस्कार किया था। उस स्थान पर झाबुआ जिले के युवाओं ने अपने क्षेत्र चंद्रशेखर आजाद की जन्मभूमि से ले जाई गई मिट्टी एवं जल चढाया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। युवाओ ने भ्रमण के दौरान जो अनुभव लिया उसे कलेक्टर महोदय के साथ साझा किया। युवाओ ने बताया कि जलियांवाला हत्याकांड का पूरा स्थल देखा एवं उसके इतिहास को अनुभव किया। वाघा एवं हुसैनी बॉर्डर में परेड एवं राष्ट्रीय ध्वज को शाम के समय उतारते हुए देखा एवं वहां कार्यरत बीएसएफ के जवानों से देश रक्षा के कार्यो का अनुभव सुना और संघर्षो को समझने का प्रयास किया।


नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को कोवीन की तर्ज पर विकसित करने पायलट के तौर पर झाबुआ जिले का चयन-कलेक्टर


झाबुआ,। राज्य शासन से डॉ कपिल जादौन सिनीयर प्रोजेक्ट आफिसर युएनडीपी म.प्र. डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. राहुल गणावा, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री मौसम जायसवाल, प्रोजेक्ट आफिसर संभाग इंदौर ने कलेक्टर से चर्चा कर अवगत कराया कि भारत शासन ने नियमित टीकाकरण हेतु कोवीन पोर्टल की तर्ज पर जिले झाबुआ का चयन किया गया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से भविष्य मे  नियमित टीकाकरण के समस्त बच्चों के टीकाकरण का रिकॉर्ड पूर्णतः आनलाईन हो जायेगा, जिससे कि हितग्राहीयो को कौन से टीके लगे है पूरे भारतवर्ष में आनलाईन रिकार्ड दिखाई देंगे व किसी भी राज्य व जिले मे अपना अगला ड्यु टीके लगवा सकेंगे। कलेक्टर द्वारा प्राथमिकता से इस कार्य को करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया जिससे की झाबुआ जिले के समस्त बच्चों के नियमित टीकाकरण की स्थिति आनलाईन पोर्टल पर अपडेटेड की जा सकेगी।


कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ईवीएम एवं वीवीपेट वेयर हाउस का निरीक्षण किया


jhabua-news
झाबुआ, । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देश के पालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी एवं संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनिल झा, कांग्रेस पदाधिकारी श्री साबिर फिटवेल, श्री गौरव सक्सेना एवं श्री आशिष भूरिया द्वारा कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के समीप में स्थापित ईवीएम एवं वीवीपेट वेयर हाउस का निरीक्षण किया एवं संधारित रजिस्टर में हस्ताक्षर किए। यहां पर मशीनों के सुरक्षित संधारण एवं सुरक्षा के संबंध में बाहरी निरीक्षण दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को किया गया।


समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित, जिले के सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी अनिवार्य रूप से हो-कलेक्टर


jhabua-news
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित थी। श्री मिश्रा ने बैठक में अनुपस्थित जिला अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाईन में उत्कृष्ट कार्य करने पर सीईओ जिला पंचायत, वनमण्डलाधिकारी, पीएचई, लोकशिक्षण, को बधाई दी है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन के साथ सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि अंकुर अभियान के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में लक्ष्य लेकर शतप्रतिशत रजिस्टेªशन करें एवं कम से कम प्रतिव्यक्ति 10 पौधे की संख्या दर्ज करें। आज जिले में लगभग 21 हजार रजिस्टेªशन किया जाना सुनिश्चित करेंगे। स्कूलों में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करें। जितना प्रथम डोज में वैक्सीनेशन हुआ है उतना ही वैक्सीनेशन द्वितीय डोज में हो, स्कूल, कॉलेज में अध्ययनरत बच्चों को वायु दुत अंकुर अभियान एप एवं उर्जा साक्षरता एप अधिक से अधिक डाउनलोड कर पोस्ट करें। बुधवार एवं शनिवार को पूनः वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तर पर इस संबंध में कन्टेªाल रूम भी बनाया गया है। जिला अधिकारी अपने भ्रमण के समय स्कूलों का भी निरीक्षण करें एवं पता करे कि सभी बच्चों को पुस्तके प्राप्त हो गई है एवं अन्य व्यवस्था को भी देखे एवं इसके लिए ध्यान आकर्षित करवाया जाए। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन के जो प्रकरण अगस्त में प्राप्त हुए है उन्हे फोकस कर निराकरण करें। जिला अधिकारी जनसुनवाई में आए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। विभाग अपनी जिम्मेदारी से कार्य करे आम जन को सडक के कारण कोई परेशानी न हो। पुल-पुलिया में संकेतक अवश्य लगाए नगरी क्षेत्र में भी खुले ड्रेनेज नहीं रहे इसके अतिरिक्त नालिया की साफ-साफाई तत्काल कि जाना सुनिश्चत करें। नगरी क्षेत्र में जल भराव के कारण एवं ड्रेनेज के कारण कोई समस्या उत्पन्न न हो। श्री मिश्रा ने निर्देंश दिये कि दिनांक 08 अगस्त साक्षरता दिवस सभी जगह मनाया जायेगा। इसकी तैयारी कर ले। जिला अस्पताल सहित उपस्वास्थ्य केन्द, आरोग्य केन्द्रों पर फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से करले और इसकी मॉकड्रील कर ले। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इसकी नियमित समिक्षा करे। विधानसभा प्रश्नों का प्रतिउत्तर समय सीमा में प्रस्तुत हो। घर-घर तिरंगा अभियान, उर्जा साक्षरता अभियान की समीक्षा की जावे एवं अनुभाग स्तर एवं जनपद स्तर पर समीक्षा करें। मनरेगा के अंतर्गत अमृत सरोवर तालाब सभी विकास खंडों में बनाये गये है। इसकी सतत मानिटरिंग करें। यहा पर मत्स्य विभाग तत्काल मछली के बीज यहां पर डाले एवं मत्स्य उत्पादन के लिए विशेष प्रयास करे। समायवधि पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, सीएम विजिट, का निराकरण करें। विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी शिकायत नान अटेंड नहीं रहे। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे खरीफ फसलों के प्रकरणों में जांच तत्काल करें प्रतिदिन दुकानों पर विक्रय किए जाने वाले खाद्य/बीज/दवाईयों की भी जांच करें एवं इसका प्रेस नोट भी जारी करें। उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता रहे। बैठक में श्री मिश्रा ने निदेश दिए कि सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसानों युरिया खाद्य एवं बीज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। तहसीलदार अपने क्षेत्र में तत्काल निरीक्षण सुनिश्चित करे। बस्ती विकास के कार्य तत्काल पूर्ण करे। श्री मिश्रा ने बैठक में निर्देश दिए कि भू-माफिया, खनिज माफिया, शराब माफिया, मिलावट माफिया पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन के कार्याे की सतत मानिटरिंग की जाए। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संयुक्त रूप से इसकी जांच करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, सीएमएचओ श्री डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, थांदला श्री अनिल भाना, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तहसीलदार, समस्त बीएमओ, समस्त सीएमओ, समस्त सीईओ, जनपद पंचायत जुडे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: