झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 08 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 सितंबर 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 08 सितंबर

राम मन्दिर भागवत कथा पारा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना धूमधाम 


jhabua-news
पारा।  राम मंदिर पारा में गत चार दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आज गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। राम मंदिर पारा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आज  भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का प्रसंग आने पर भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुवे व्यास पीठ पर विराजित पंडित सजंय शर्मा के सानिध्य में उत्साह पूर्वक मनाया गया।  इस शुभ प्रसंग पर भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी सजा कर पंडित अभिराम दास द्वारा भगवान की महा आरती उतारी गई व भगवान को माखन मिश्री का भोग लगा कर प्रसादी वितरण की गई।   इस अवसर पर मन्दिर के पुजारी  बब्बू दास बैरागी द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को केसर  के छापे लगा कर कुमकुम तिलक लगाया। साथ ही मन्दिर में बड़ी संख्या में उपस्थित  श्रद्धालुओं ने हरि नाम का संकीर्तन भी किया।


निर्मला जैन के 36 उपवास पर श्रीसंघ ने किया बहुमान, शोभायात्रा निकाली, समाजजनों ने करवाया पारणा


jhabua-news
पारा।  जैन धर्म मे कर्मो की निर्जरा करने का एक माध्यम है तप। धार्मिक नगरी पारा जिसको पुण्य सम्राट गुरुदेव जयंत ग्राम के नाम से भी जाना जाता है में सभी समाज के अनुयायी धर्म आराधना में लीन रहते हैं। चातुर्मासिक काल मे सभी जगहों पर विभिन्न प्रकार के विभिन्न धार्मिक आयोजन करवाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जैन समाज पारा में भी श्रावक - श्राविकाओं द्वारा चातुर्मास की शुरुआत से ही कई तरह के तप किये जा रहे हैं। पारा में किसी भी संत का चातुर्मास न होने के बाद भी कई बड़ी तपस्याओं से धार्मिक माहौल बना हुआ है। जैन समाज की श्राविका निर्मला अमृतलाल जैन ने पारा में रहते हुए अब तक कि सबसे बड़ी और कठिन माने जाने वाली 36 उपवास की तपस्या की। जिसका पारणा शनिवार को उनके निज निवास पर सर्वप्रथम अमृतलाल जैन द्वारा करवाया गया। इसके पूर्व शुक्रवार को 36 उपवास पूर्ण होने पर शनिवार को तपस्वी परिवार द्वारा मुख्य मार्ग स्थित श्री आदिनाथ-शंखेश्वर-सीमंधर धाम जिन मंदिर में जाकर तप की देवी शासन माता ( चक्रेश्वरी देवी) की पूजा की गई। इसके बाद नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाजजनों के साथ बाहर से आये हुए तपस्वी के परिजनों ने शिरकत की। तपस्वी बग्घी में सवार होकर शोभा यात्रा में शामिल हुई जिसके मुख्य मार्ग स्थित श्री महावीर राजेन्द्र, जयंत भवन पहुंचने पर श्री संघ एवं परिषद परिवार द्वारा तपस्वी का बहुमान कार्यक्रम आयोजित किया गया। बहुमान कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि तप जिनशासन की वह सुन्दर प्रक्रिया है जिससे मानव अपने आत्म स्वरूप को जल्द ही प्राप्त कर सकता है।  तप कर्म निर्जरा को खत्म करने का अनुपम साधन है।  आत्मा में अनंत सुख लाने की क्षमता केवल तप में है। कार्यक्रम में महिला परिषद द्वारा स्वागत गीत गाया गया। अनुमोदना पत्र पढ़कर श्रीसंघ एवं परिषद परिवार के पदाधिकारियों ने तपस्वी निर्मला अमृतलाल जैन का तिलक, माला, साड़ी, श्रीफल भेंट करके बहुमान किया। तरुण परिषद तथा  जैन मित्र मंडल द्वारा  भी निर्मला जैन का बहुमान किया गया। परिवार द्वारा  साधारण खाते में राशि भेट की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीसंघ महामंत्री प्रकाश छाजेड ने किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के बाद परिवार के वरिष्ठ सदस्य अमृतलाल जैन ने पधारे हुए अतिथियों, जैन श्री संघ पारा एवं परिषद परिवार पारा के प्रति परिवार की ओर से आभार प्रकट किया। पोखरना परिवार द्वारा साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन भी किया गया। इसके बाद  निज निवास पहुंच कर समाजजनों ने तपस्वी को पारणा करवाया।   परिषद अध्यक्ष दिलीप कोठारी ने बताता की चातुर्मासिक काल मे पर्युषण महापर्व के दौरान नगर की बेटी आयुषी जयंतिलालजी छाजेड  ने 11,  जिया सोलंकी 9, विनीत नाहटा, ललित खिमेसरा तथा हर्षित पगारिया द्वारा 8 - 8  उपवास की तपस्या की गई। जिनका बहुमान भी श्रीसंघ एवं परिषद परिवार द्वारा किया गया


शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर अस्वास्थ्यकर दशाओं में भंडारण सामग्री पाए जाने पर प्रकरण दर्ज


झाबुआ,। खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला झाबुआ को प्राप्त शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंहअलावा ग्राम कल्लीपुरा के शासकीय उचित मूल्य दुकान जो कि ग्राम खुटावा में संचालित हो रही है पर पहुंचे जहां निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री के उचित रखरखाव नहीं पाए जाने, खाद्य सुरक्षा का पंजीयन नहीं पाए जाने तथा अस्वास्थ्यकर दशाओं में भंडारण की स्थिति में विक्रयार्थ रखें कुल 1.5 किं्वटल नमक के पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है जिसे माननीय न्याय निर्णय का अधिकारी की कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है।


नगरीय निकायों निर्वाचन संपन्न कराए जाने हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों एवं अन्य नोडल अधिकारियों कार्य संपादन हेतु आदेश जारी


झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा दिनंाक 07 सितम्बर 2022 को आदेश जारी किया है। जिसमें नगरीय निकायों के आम निर्वाचन संपन्न कराए जाने हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। जिसमें संबंधित जिला अधिकारी अपने प्रभार के कार्य के संबंध में आगामी कार्ययोजना तैयार कर अपने अधिनस्थ उपलब्ध अमले से कार्य संपादन करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस आदेश में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य नोडल अधिकारियों को कार्य संपादित किए जाने हेतु निर्देशित किया है। जिसमें जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ मो. नं. 9625085203 के साथ सहायक अधिकारी श्री सुनिल राणा अधीक्षक भू-अभिलेख मो.नं. 9644247964 एवं जिला पंचायत झाबुआ का आवश्यकता अनुसार स्टाफ के साथ जो दायित्व सौपे गए है उसमें कार्मिक प्रबंधन, सेस (मतदाता जागरूकता ) निर्वाचन कार्य से संबंधित रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर/पिठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी/सेक्टर मजिस्टेट/झोनल आफिसर आदि से संबंधित समस्त प्रशिक्षण हेतु मास्टर टेªनर तैयार करना प्रशिक्षण के समय सारणी तैयार करना। मतदान दलों को प्रशिक्षण देना। वीडियों ग्राफी करने वालों का प्रशिक्षण। पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण। रिटर्निंग आफिसर स्तर पर प्रशिक्षण कराना। प्रशिक्षण सामग्री का वितरण करना। रिटर्निंग आफिसर स्तर पर प्रशिक्षकों की टीम बनाना। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री एस.एस.मुजाल्दा अपर कलेक्टर जिला झाबुआ मो. नं. 9425792554 सौपे गए दायित्व में कानून एवं शांति व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन तथा कलेक्टर के दायित्वाधिन समस्त कार्यो में सहयोगी। नोडल अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ मो.नं. 9424057708, अनुविभागीय दण्डाधिकारी थांदला मो.नं. 9826083639, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पेटलावद मो. नं. 9899609162, अपने कार्यालयीन स्टाफ के साथ सौपे गए दायित्व जिसमें कानून व्यवस्था, शिकायत आवेदनों का पंजीयन, शिकायत आवेदनों का आयोग द्वारा निर्धारित अवधि में निराकरण करना, शिकायत निराकरण का प्रतिवेदन समयावधि में भेजना। आयोग से प्राप्त शिकायत का समयावधि में प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय को अभिमत सहित भेजना, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की निगरानी, शिकायतों से संबंधित आवेदनों की जांच में पाई स्थिति अनुसार संबंधित से कार्यवाही एवं पालन सुनिश्चित करना, आदर्श आचरण संहिता के उल्लघंन शिकायतों के जांच एवं कार्यवाही तथा प्रतिवेदन सुनिश्चित करना। संपत्ति निरूपण अधिनियम का पालन सुनिश्चित करना एवं इस हेतु तहसीलवार, नगरवार दलों का गठन दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त करना। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री कपिल कुमातव डीआईओ एनआईसी झाबुआ मो.नं. 9424542205 स्वयं के कार्यालयनी स्टाफ के साथ सौपें गए दायित्व जिसमें आयोग के विभिन्न पोर्टल, यूआरएल और एप्प आदि पर किये जाने वाला समस्त तकनीकि कार्य। साफ्टवेयर/हार्डवेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करना। निर्वाचन से संबंधित जानकारी आयोग/जिले की वेबसाइट पर अपलोड करना। मतगणना हेतु कम्प्यूटर/प्रिंटर व अन्य सामग्री की व्यवस्था मतदान दलो की गठन/रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही समय सीमा में संपादित करना। ई.व्ही.एम रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही की जाना। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड जिला कोषालय अधिकारी झाबुआ मो.नं. 9406643163 अपने स्टाफ के साथ सौपे गए दायित्व जिसमें ई.व्ही.एम. प्रबंधन, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र प्रबंधन, मतो का प्रबंधन। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री मरकामसिंह रावत कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ मो.नं. 8989596825 कार्यलयीन स्टाफ के साथ सौपे गए दायित्व जिसमें मतदान केन्द्रो पर व्यवस्था प्रबंधन/मतगणना स्थल की व्यवस्था/दृढ़कक्ष। मतदान दलों के ठहरने, भोजन सुविधाओं आदि के लिए नोडल आफिसर। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री लोकेन्द्र सिंह मण्डलोई कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा झाबुआ मो. नं. 9826545088 स्वयं के कार्यालयीन स्टाफ के साथ सौपे गए दायित्व जिसमें मतदान सामग्री की आवश्यकता का आकलन करना एवं सामग्री की व्यवस्था करना/क्रय करना/शासकीय प्रेस से लाना/मतदान केन्द्रवार सामग्री जमाना। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल से सामग्री प्राप्त करना। रिटर्निंग आफिसर/झोनल आफिसर/सेक्टर मजिस्टेªट को आवश्यकता अनुसार सामग्री का वितरण करना। सभी प्रकार के फार्मो की उपलब्धता सुनिश्चित करना। अमिट स्याही की व्यवस्था करना। सामग्री वितरण केन्द्र पर पहुचाना। सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान दलों झोलन आफिसर को वितरण कराना। पीठासीन अधिकारियों से केन्द्रवार सामग्री प्राप्ति की रसिद की व्यवस्था रसीद संधारण। किसी भी सामग्री की कमी की स्थिति में उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करना। मतदान उपरान्त मतदान सामग्री का प्राप्ति कार्य। मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु आवश्यक सामग्री फार्म पारूप आदि की व्यवस्था। हरी पत्र मुद्राओं की पंजी तैयार करना तथा वितरण केन्द्रो पर पहुचाना। मतदान उपरान्त सामग्री को दलो व वितरण केन्द्रो से वापस प्राप्त करना सीलिंग की जाने वाली सामग्री सीलिंग प्रभारी को यथासमय व निर्देश उपलब्ध कराना शेष सामग्री कार्यलय में जमा कराना। मतगणना स्थलों पर मतगणना हेतु आवश्यक सामग्री का आकलन करना व रिटर्निंग आफिसर पंचायत की आपूर्ति करना। सामग्री भेजने एवं प्राप्त करने हेतु पर्याप्त संख्या में टीमे गठित करना। सामग्री चेक लिस्ट से चेक कर पूर्णतः सुनिश्चित करना। सुभिन्नक चिन्ह सील तैयार करना। स्थानीय स्तर पर क्रय करने हेतु टेण्डर के माध्यम से सामग्री प्राप्त करना। (सीईओ/शासन से अनुपलब्धता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद)।  जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री अम्बरीष वैध उपायुक्त सहकारिता विभाग झाबुआ मो.नं. 9340622362 अपने कार्यालयनी स्टाफ के साथ सौपे गए दायित्व जिसमें शिकायत की मॉनिटरिंग/कन्ट्रोल रूम का संचालन। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्रीमती तारणी जौहरी जिला योजना एवं सांखिकीय अधिकारी झाबुआ मो. नं. 9926028171 अपने कार्यालयनी स्टाफ एवं अन्य विभागों से स्टाफ की पूर्ती कर सौपे गये दायित्व जिसमें मतगणना प्रबंधन सांखिकीय आकडों का प्रबंधन। जनपद मुख्यालयों पर मतगणना/सारणीकरण तथा जिला मुख्यालय पर सारणीकरण की सम्पूर्ण व्यवस्था। मतगणना के टेबुलेसन एवं परिणाम पत्रकों को मेनुअल तैयार करना तथा आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों पर मतगणना की रिपोर्ट तैयार करना। मतदान केन्द्रवार पुरूा/महिला द्वारा डाले गए मतो की जानकारी संकलित करना एवं प्रतिशत निकालना। मतगणना टेबुलेसन तथा मतगणना के पश्चात अंतिम परिणाम पत्र तैयार करना। मतगणना स्थल पर टेबुलेसन कम्प्युटराइजेशन एवं नेटर्वकिंग की व्यवस्था करना। समस्त अभिलेख व डाटा का व्यवस्थित संधारण व कार्य उपरान्त सूचीबद्ध कर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री जे.एस.त्रिवेदी उप संचालक कृषि (आत्मा) अपने कार्यालय स्टाफ के साथ जिले का कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करना। कम्यूनिकेशन प्लान की रिर्हसल। निर्वाचन दिनंाक को मतदान प्रतिशत रिपोर्ट तैयार करना। मतदान दिवस को प्रातः मतदान प्रारंभ होने की सूचना मोकपोल की सूचना एवं मतदान की रिपोर्ट प्रारूप में भेजना। सभी जिला स्तरीय जनपद पंचायत के अधिकारीगण एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न नोडल अधिकारी के मो.नं. प्राप्त करना। सेक्टर अधिकारी मतदानकर्मी के दूरभाष पर मतदान दल प्रभारी, प्रभारी अधिकारी से समन्वय करना। दूरभाष नंबरों की एक पाकेट साईट डायरी तैयार करना एवं इसे समस्त पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण के समय उपलब्ध कराना। निर्वाचन उपरान्त सभी अभिलेखों को व्यवस्थित एवं सूचीबद्ध कर निर्वाचन कार्यालय को सौपना। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री एम. एल. सांकला सहायक लेखा अधिकारी झाबुआ मो. नं. 99407229164 अपने कार्यालयीन स्टाफ के साथ सौपे गए दायित्व जिसमें निर्वाचन व्यय लेखा। वित्तिय प्रबंधन एवं मानदेय भुगतान। निविदा आमंत्रित करना एवं उनका निराकरण कर एवं एजेंसी/दलों का निर्धारण। विडियों ग्राफि एवं सीसीटीवी कैमरा। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह प्रभारी सहायक संचालक जिला जनसम्पर्क कार्यालय झाबुआ मो. नं. 9425970774 अपने कार्यालयनी स्टाफ के साथ मीडिया मेनेजमेंट पेड न्यूज, सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में प्रचार प्रसार की व्यवस्था। महत्वपूर्ण जानकारी को जनसाधारण तक पहुचाने हेतु प्रेस नोट जारी करने संबंधी कार्य। निर्वाचन से संबंधित सूचनाओं का कलेक्शन करना। जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रतिदिन पेपर कटिंग उपलब्ध कराना। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री सुनिल राणा अधीक्षक भू-अभिलेख मो. नं. 9644247964 एवं जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ मो.नं. 7999902411 स्वयं के स्टाफ के साथ सौपे गए दायित्व जिसमें प्रशिक्षण, रूटचार्ट/परिवहन प्रबंधन, झोनचार्ट, प्रशिक्षण के समय सारणी तैयार करना। मतदान दलों को प्रशिक्षण देना। वाहनो से संबंधित कार्य। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री संतकुमार चौबे प्रबंधक लोक सेवा मो.नं. 8319596722 झाबुआ एवं श्री शंकर सस्तिया सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेस झाबुआ मो.नं. 9826758451 अपने कार्यालयनी स्टाफ के साथ सौपे गए दायित्व जिसमें आईईएमएस से संबंधित समस्त कार्य। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ मो.नं. 9425046870 स्वयं के स्टाफ के साथ कोविड-19 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो अनुसार समस्त प्रकार की व्यवस्था। मतदान दलों एवं सेक्टर मजिस्टेटो के लिए दवाईयों के कीट तैयार करना एवं चिकित्सकों की ड्यूटी लगाना। सामग्री वितरण दिवस एवं वापसी दिवस पर चिकित्सा व्यवस्था करना। मतगणना स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री एमपीईबी मो.नं. 8989983929 अपने स्टाफ के साथ सौपे गए दायित्व जिसमें निर्वाचन कार्यालय एवं कलेक्टेªट में सतत विद्युत की आपूर्ति बनाई रखना मतदान दिवस के एक दिवस पूर्व से मतदान दिवस को सम्पूर्ण क्षेत्र में सतत विद्युत आपूर्ति बनाई रखना। मतदान केन्द्रों पर आवश्यक विद्युत कनेक्शन प्रदान करना। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी जिला अपूर्ति अधिकारी मो.नं. 9826085092 अपने कार्यालय स्टाफ के साथ सौपे गए दायित्व जिसमे भोजन, लॉकबुक एवं समस्त जनपद पंचायतों में सामग्री समस्त वितरण स्थलो पर पीओएल की व्यवस्था करना एवं कर्मचारियों के दायित्व निर्धारण करना। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी जिला प्रबंधक दूरसंचार भारत संचार निगम लिमिटेड झाबुआ मो.नं. 9425041787 एवं 8815186787 अपने कार्यालयनी स्टाफ के साथ सौपे गए दायित्व टेलीफोन, फेक्स, इन्टरनेट, पीसीओ की व्यवस्था करना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय प्रेक्षक महोदय, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम सामग्री वितरण व प्राप्ति तथा मतगणना स्थल के टीलीफोन अबाध व्यवस्थित करना। निर्वाचन दिनंाक को निर्वाचन संबंधित सम्पूर्ण दूरभाषों को चालू करना। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री राजेन्द्र सोलंकी लेखा अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ मो.न. 7024417071 नगरीय निकाय झाबुआ, राणापुर, थांदला एवं पेटलावद हेतु पृथक पृथक टीम गठित करना। सौपे गये दायित्व जिसमें नगरीय निकायवार निर्वाचन व्यय लेखा दल का गठन करना। समय-समय पर व्यय की समीक्षा करना एव बैठक आहुत करना। निर्वाचन व्यय लेखा सधारण की स्थिति से आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया जाना। उपरोक्त सौपे गए कार्य के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ, अपर कलेक्टर जिला झाबुआ, उक्त जिला निर्वाचन अधिकारी जिला झाबुआ के द्वारा अन्य कार्य मौखिक व्हाट्सअप या अन्य किसी माध्यम से दिया गया कार्य करने हेतु बाध्य कार्य होगा।


जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन


झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था. निर्वा.) श्री सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 7 सितम्बर, 2022 के अनुसार सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के ज्ञाप दिनांक- एफ-70 एनएन-22//2022 पांच/502 मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र दिनांक 5 जून, 2022 एवं ज्ञाप दिनांक 02 सितम्बर 2022 के द्वारा स्थानीय निकायों के निर्वाचन के दौरान पिं्रट मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संभावित दुरुपयोग एवं पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। जिसमें नामांकित प्रतिनिधि श्री सिद्धार्थ जैन, आईएएस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ मो.न. 9625085203 को अध्यक्ष, श्री एसएस मुजाल्दा अपर कलेक्टर झाबुआ एवं सहायक रिर्टर्निंग ऑफिसर, नगरपालिका परिषद झाबुआ मो.न. 9425192554 को सदस्य, उपायुक्त सहकारिता विभाग झाबुआ को सदस्य, श्री सुधीर कुशवाह प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी सदस्य सचिव, डॉ. के. के. त्रिवेदी वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार झाबुआ सदस्य, श्री हरिश यादव अधिमान्य पत्रकार को सदस्य नामांकित किया गया है। यह गठित कमेटी वर्णित आदेश के अनुक्रम में पेड न्यूज पर नियंत्रण रखेगी एवं कमेटी के सदस्य सचिव मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के द्वारा निर्धारित प्रारूप पीएन-1 एवं पीएन-2 में अपेक्षित जानकारी भेजना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा


नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष -2022 हेतु प्रेक्षक नियुक्त


झाबुआ। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र दिनंाक 07 सितम्बर 2022 के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन कार्य पर्यवेक्षण हेतु श्री महेश चन्द्र चौधरी आई.ए.एस. (सेवानिवृत्त) को जिला झाबुआ के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इनका मोबाईल नंबर 9425802003 है। प्रेक्षक के पद पर इनकी नियुक्ति आयोग द्वारा मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम 1964 के नियम-12 (क) के अंतर्गत की गई है तथा प्रेक्षक के रूप में कार्य अवधि के दौरान श्री चौधरी पूरी तरह से आयोग के अधिकारी माने जाएगे।


जिले में अन्न उत्सव 7, 8 एवं 9 सितम्बर को प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर आयोजित किये जायेंगे, अन्न उत्सव हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपे गये


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार प्रमुख सचिव, खाद्य, नागरीक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय भोपाल के परिपत्र अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश अनुसार झाबुआ जिले में अन्य उत्सव निर्धारित तिथि 7, 8 एवं 9 सितम्बर 2022 को प्रत्येक उतिच मूल्य दुकान पर आयोजित किया जाना है। जिसमें अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जाना है इस हेतु विभिन्न विभागों के  अधिकारियों को दायित्व सौपे गये है। जिसमें उप पंजीयक सहकारी संस्था/महाप्रबंधक, केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ/परियोजना समन्वयक एनआरएलएम को सभी उचित मूल्य दुकानों के संचालित करने वाली सभी संस्थाओं के प्रबंधकों के निर्धारित तिथि में उचित मूल्य दुकान खुलने के निर्देश एवं अन्न उत्सव का बैनर प्रदर्शित करने का दायित्व सौपा गया है। जिला अपर्ति अधिकारी को अनुभागवार प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर (जनशिक्षक/कृषि विस्तार अधिकारी/महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर/अन्य) निर्धारित तिथि में नियुक्ति कर नोडल अधिकारी द्वारा उचित मूल्य दुकान पर उपस्थित होकर समक्ष में खाद्यान्न वितरण कराने का दायित्व सौपा गया है। तहसीलदार समस्त को अन्न उत्सव की तिथि का कोटवार/तडवी के माध्यम से प्रचार-प्रसार डोंडी पिटवाकर कराने का दायित्व सौपा गया है। प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम झाबुआ को उचित मूल्य दुकान पर वितरण हेतु समय सीमा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने का दायित्व सौपा गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) समस्त को अपने अनुभाग क्षेत्र के कनिष्ठ आपुर्ति अधिकारी एवं सहकारी निरीक्षक के माध्यम से उचित मूल्य दुकान पर वितरण की समीक्षा करने एवं अन्न उत्सव की सतत् मॉनीटरिंग करने का दायित्व सौपा गया है।


कलेक्टर ने ग्राम पंचायत खरडू बडी में जल जीवन मिशन के कार्याे का की व्यवस्था का जायजा लिया


jhabua-news
झाबुअ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा 07 सितम्बर को ग्राम पंचायत खरडू बडी में जल जीवन मिशन के कार्याे का निरीक्षण किया एवं व्यवस्था का जायजा लिया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम खरडू बडी में जल प्रदाय हेतु 158.25 लाख की स्वीकृत की गई थी। जिसमें उच्च स्तरीय पानी की टंकी की क्षमता 200 कि.ली. इनका जल स्त्रोत 02 नलकूप के माध्यम से होगा। योजना में 15577.00 मी.पाईप लाईन डाले जाएगे। जिससे 540 नल कनेक्शन देंगे। योजना में 03 विद्युत कनेक्शन लिए गए है। योजना में केवल 02 बसाहटो में ही कार्य शेष रह गया है जो 15 दिवस में पूर्ण हो जाएगा। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि खरडू बडी के सभी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो पानी का अनावश्यक अपव्यय ना हो योजना को महिला स्वयं सहायता समूह को दी जाए। जिससे व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके। इस दौरान तहसीलदार श्री सुनिल डावर, सीईओ जनपद पंचायत श्री विरेन्द्र सिंह रावत, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री मावी एवं उपयंत्री श्री एस.के.तिवारी, एपीओ मनरेगा श्रीमती अंजला रावत, एसडीओ आरईएस आदि उपस्थित थे।


टीकाकरण के संबंध में समीक्षा बैठक, जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड का कार्य तत्काल पूर्ण हो-कलेक्टर


jhabua-news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के अध्यक्षता में टीकाकरण के कार्य एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में दिनांक 07 सितम्बर को सायं 05 बजे आयोजित की गई थी। जिसमें श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि वर्तमान में टीकाकरण का लक्ष्य बहुत कम शेष है। इसे लक्ष्य के रूप में लेकर शतप्रतिशत टीकाकरण करवाए। जिला अधिकारियो ने स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ एक प्रशसनीय कार्य किया है। जिससे जिले के लोग सुरक्षित हुए है। वहीं शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लगभग हम करीब है। जो आगामी सप्ताह का लक्ष्य लेकर पूर्ण करवाए। जिससे जिले में शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा सके। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राहुल गणवा ने बैठक में पीपीटी के माध्यम से जिले में टीकाकरण की स्थिति से कलेक्टर एवं सदन को अवगत कराया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा, एसडीएम श्री एल.एन.गर्ग, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. श्री बी.एस.बघेल, समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त अनुभाग स्तर से सभी एसडीएम, बीएमओ, सीएमओ, सीईओ एवं तहसीलदार उपस्थित थे।


नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में बैठक आयोजित, निर्वाचन के समस्त कार्य समय सीमा में पूर्ण करंे-कलेक्टर


jhabua-news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के संबंध में कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में दिनंाक 07 सितम्बर को सायं 06 बजे बैठक आयोजित की गई। जिसमें बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा, एसडीएम श्री एल.एन.गर्ग, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. श्री बी.एस.बघेल, समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त अनुभाग स्तर से सभी एसडीएम, बीएमओ, सीएमओ, सीईओ एवं तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 का निर्वाचन नगरपालिका झाबुआ, नगर परिषद थांदला, पेटलावद एवं राणापुर में होंगे। जिसकी सम्पूर्ण तैयारी समय सीमा में पूर्ण करे। मुख्य रूप से सम्पत्ति निरूपण की कार्यवाही, मतदान  पर्ची, बूथ की व्यवस्था जिसमे  आवश्यक मरम्मत, लाईट की व्यवस्था देखे। निर्वाचन ईव्हीएम मशिन से होना है, आरओ स्तर पर मास्टर टेªनरों की नियुक्ति, आदर्श आचरण सहिता का पालन, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रतिबद्धता, एमसीएमसी का गठन, व्ययलेखा का संधारण, एफएसडी टीम का गठन, आबजर्व के रूट चार्ट की जानकारी, जिला एवं अनुभाग स्तर पर कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, कानून व्यवस्था आदि कार्य को गम्भीरता से पूर्ण करे।


पशुओ में फैल रहे लम्पी वायरस की रोकथाम हेतु अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा को निर्देश दिए


झाबुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर द्वारा दिनांक 06 सितम्बर को उप संचालक पशुचिकित्सा सेवा को पत्र से निर्देश दिए है कि पशुओ में फैल रहे लम्पी वायरस की रोकथाम हेतु जिले के सभी ग्रामों का सर्वे कराकर आवश्यक वैक्सीनेशन कार्य शीघ्र करावे तथा उक्त बीमारी से ग्रसीत पशुओं का इलाज करने हेतु अपने मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश जारी करें। साथ ही उक्त वायरस से होने वाली बीमारी जिले में अधिक न फैले इस हेतु पशुओ का अग्रीम टीकाकरण किया जाए।


जिला पंचायत सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक स्थगित


झाबुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा जारी पत्र दिनांक 08 सितम्बर में दिए गए निर्देशानुसार जिला पंचायत सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक दिनांक 09 सितम्बर को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई थी। उक्त बैठक स्थगित की गई है। आगामी बैठक तिथि से पृथक से अवगत कराया जाएगा।


अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शासकीय मॉडल स्कूल रामा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया


jhabua-news
झाबुआ। साक्षरता किसी भी देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है। देश में जितने ज्यादा नागरिक साक्षर होगें, देश उतनी ही उन्नति कर सकता है। साक्षरता के इसी महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष दिनांक 08 सितम्बर को अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। साक्षरता दिवस समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से दुनिया भर में मनाया जाता है। साक्षरता क्या है? साक्षरता शब्द साक्षर से बना है, जिसका अर्थ पढ़ने और लिखने में सक्षम है। दुनिया के सभी देश हर वर्ग के अपने नागरिकों तक शिक्षा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से साक्षरता दिवस मनाते है। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन तथा जिला न्यायाधीश/सचिव श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी की अध्यक्षता एवं न्यायिक मजिस्टेªट श्रीमती पूनम सिंह की उपस्थिति में दिनांक 08.सितम्बर को अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर परशासकीय मॉडल स्कूल रामा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ श्री सोलंकी जी एवं श्रीमती पूनम सिंह द्वारा मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर दीपप्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में श्री सोलंकी जी द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि साक्षरता प्रत्येक मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह नौकरी हो या जीवन यापन करना हर जगह शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। एक अशिक्षित व्यक्ति का जीवन कठिन होता है, क्योंकि वह व्यक्ति पढ़-लिख नहीं सकता, वह किताबों में संचित ज्ञान के भण्डार से अछुता रह जाता है। ऐसे व्यक्ति को अपने अधिकारों का ज्ञान नहीं होता है और वह तमाम कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भर रहता है। साक्षरता का तात्पर्य पढ़-लिख सकने की क्षमता से है।दूसरों शब्दों में कहा जाये तो जिस व्यक्ति को अक्षरों का ज्ञान है तथा वह पढ़ने-लिखने में सक्षम है, वह साक्षर है एवं जो व्यक्ति पढ़ने-लिखने में सक्षम नहीं होते वे निरक्षर है। साक्षरता से ही मानव अपना, अपने परिवार, अपने समाज एवं देश का विकास कर सकता है। सभी छात्र/छात्राओं को विद्या अध्ययन सुचारू रूप से करते हुए अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित किया। शिविर के माध्यम से न्यायिक मजिस्टेªट श्रीमती पूनम सिंह द्वारा छात्राओं को बताया कि अनजान व्यक्ति से चाहे कोई महिला ही क्यों न हो किसी से भी किसी प्रकार की बातचीत न करे तथा उनके द्वारा दिए गए किसी भी प्रलोभन में न आये यदि कोई समस्या हो तो अपने माता-पिता को बताऐ। उन्होंने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर भी विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती सिंह ने छात्राओं को कन्या भू्रण हत्या पर जानकारी देते हुये कहा कि अल्ट्रासाउंड स्कैन जैसी लिंग परीक्षण जांच के बाद जन्म से पहले मां के गर्भ से लड़की के भू्रण को समाप्त करने के लिए गर्भपात की प्रक्रिया को कन्या भू्रण हत्या कहते है। कन्या भू्रण या कोई भी लिंग परीक्षण भारत में गैर-कानूनी है। शिविर में शिक्षा का मूल अधिकार अधिनियम, दहेज प्रथा, बाल विवाह प्रतिपेष अधिनियम, बाल श्रम, बाल शिक्षा, बाल विवाह, नेशनल लोक अदालत, नालसा हेल्प लाईन नंबर 15100 के बारे मेंविस्तार से बताया गया। शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओ.पी. बनाडे ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन अक्षरों की अलख जगाने, अक्षर ज्ञान की महत्ता बताने का दिन है। अक्षर ज्ञान के प्रकाश से अपने और समाज के जीवन में चेतना, सुख और समृद्धि की रोशनी फैलाने का दिन है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शुभकामनाऐं दी। शिविर का संचालन एवं आभार स्कूल प्राचार्य श्री एल. पटेल द्वारा किया गया। उक्त शिविर में शिक्षक श्री रतनसिंह भाबर, श्री सवेसिंह मेड़ा, श्री पी. सिंगार, श्री राजेन्द्र कटारा, श्री रामसिंह मोहनिया, श्री महेन्द्र मौरी, श्री बलवीर सिंह निनामा, श्री सचिन सेन, शिक्षिका श्री मती श्वेता परमार, कु. अनीता बिलवाल एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं: