विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 08 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 सितंबर 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 08 सितंबर

देश की जनता की भावनाओं का आकार है भारत जोडो यात्रा- विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव

  • भारत जोडो यात्रा के समर्थन में जिला कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

vidisha-news
विदिशाः- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोडो यात्रा के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशंक जैन के नेतृत्व में गंजबासौदा से गुलाबगंज तक पद यात्रा निकाली। इस पदयात्रा में विदिशा विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव, राकेश कटारे, प्रयागसिंह दांगी समेत विदिशा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता ग्राम अंडिया से शामिल होकर गुलाबगंज तक साथ-साथ पैदल चले। पदयात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल नगाणों के साथ जोरदार नारेबाजी करते हुये चलते रहे। यात्रा के दौरान रास्ते में मिले ग्रामीणों से वर्तमान हालातों पर चर्चा करते हुये भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर किया।  इस अवसर पर ग्राम अंडिया में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रयागसिंह दांगी व जिला कांग्रेस महामंत्री जसवंत दांगी ने स्वागत किया। ग्राम अंडिया के कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों को संबोधित करते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष निशंक जैन ने कहा कि आज देश निराशाजनक दौर से गुजर रहा है, बढ़ती मंहगाई से आज आदमी की कमर टूट चुकी है और देश की मीडिया असली खबरे दिखाने की बजाए सरकार के गुणगान में व्यस्त है। राहुल गांधी जी द्वारा एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए प्रजातांत्रिक मूल्यो को पुर्नस्थापित करने और समाज के कमजोर तवको को उनके अधिकार दिलाने के उददेश्य से 3500 किलोमीटर की भारत जोडो यात्रा निकाली जा रही है। हर देशप्रेमी को राहुल जी के साथ खडे होना चाहिए। विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने कहा कि इससे पहले हमारे गणतंत्र के मूल्यों पर कभी उतना नृशंस हमला नहीं हुआ जितना मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में हुआ है, इससे पहले कभी नफरत, विघटन और बहिष्करण के भाव देश पर उस तरह से नहंी लादे गए जिस तरह से इन दिनों लादे जा रहे है। देश की जनता की भावनाओं को समझकर राहुल गांधी जी ने भारत जोडो यात्रा निकालने का संकल्प लिया है।  पूर्व जनपद अध्यक्ष राकेश कटारे, प्रहलाद रघुवशी ने कहा कि इसके पहले हमने ऐसी निष्ठुर सरकार नहीं देखी जिसे अर्थव्यवस्था के बर्वाद होने की और जनता की कोई परवाह नहंी है। मोदी सरकार ने वास्तविक राष्ट्र निर्माता किसानों और श्रमिकों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को राष्ट्र के भविष्य का आकार देने की प्रक्रिया से वाहर कर दिया है। पदयात्रा गुलाबगंज तहसील पहूॅचकर समाप्त हुई जहॉ राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।  इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रयागसिंह दांगी, नंदकिशोर शर्मा, किशनंिसह दांगी, ब्लाक अध्यक्षगण अदनान भाई, सुरेश मोतियानी, अजय कटारे, नरेन्द्र रघुवंशी, जिनेश जैन, दीवान किरार, देवेन्द्र दांगी, गंदर्भसिंह दांगी, बी.डी.शर्मा, मलखान मीणा, डॉ राजेन्द्र दांगी, वीरेन्द्र राजपूत, विजयकांत रैकवार, सतेन्द्र पवार, संतोष गुर्जर, संतोष शर्मा, थानंिसह दांगी, राम दांगी, शैरा मालवीय, महाराजंिसह ठाकुर, जवाहर कुशवाह, जितेन्द्र तिवारी, संयोग जैन, शैलेन्द्र दांगी, ओ.पी. शर्मा, महेन्द्र बारके, गुलशन मोड, जसवीर किरार, मुआज कामिल, बाबूपाल, हरिओम किरारी, राहुल रघुवंशी, मुलायम कुशवाह, गोलू शर्मा, अभिषेक कुशवाह, शैलेन्द्र जाटव सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजन-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की


vidisha-news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक बुधवार को रंगई घाट स्थित बाढ़ वाले श्री गणेश मंदिर पहुंचकर श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना की एवं आरती कर संपूर्ण प्रदेश की खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह मंदिर में आयोजित यज्ञ में शामिल हुए और विधि विधान से आहुतियां प्रदान की। वे भजन मंडली में शामिल हुए और भजन भी गाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर परिसर में ही आयोजित भंडारे में पहुंचकर कन्याओं को भोजन प्रसाद प्रदान किया। यहां प्रसाद ग्रहण कर रहे नागरिकों से भी उन्होंने संवाद स्थापित कर उनका हाल-चाल भी जाना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम भगवान गणपति की गौरी मैया की पूजन में लगे हुए हैं। प्रतिवर्ष श्री बाढ़ वाले गणेश जी के चरणों में इस अवसर पर हम आते हैं और लोक कल्याण, सबकी भलाई, सबका कल्याण, सबका आनंद, सबकी प्रसन्नता, सब सुखी हों, सब निरोग हों, प्रदेश खूब आगे बढ़े और हमारा देश लगातार प्रगति और विकास करें भगवान के चरणों में यही प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री बाढ़ वाले गणेश जी सबके विघ्न हरें, वह बुद्धि प्रदाता हैं, सद्बुद्धि दें, सन्मार्ग पर चलाएं और सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धर्मपत्नि श्रीमती साधनासिंह चौहान के साथ हवन में पूर्ण आहूतियां देने के उपरांत मां वेत्रवती की पूजन अर्चना घाट पर पहुंचकर की। श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर प्रांगण परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी, कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राकेश शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, डॉ राकेश जादौन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, गणमान्य नागरिक एवं मीडियाबंधु मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान हेतु दो मंत्री नियुक्त


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाएं जाने हेतु मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान  संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभावी क्रियान्वयन के लिये प्रत्येक जिले के लिये दो-दो मंत्रियों को भ्रमण एवं निरीक्षण के लिये नियुक्त किया है। विदिशा जिले के लिये खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, तथा  पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर को अधिकृत किया है। द्वय मंत्री जिलों का भ्रमण कर विकास कार्यो की गुणवत्ता, पात्र हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ-साथ  भ्रमण और संपर्क करके स्थिति का जायजा लेंगे।


अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल शुरू


अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पात्र छात्रो से आवेदन के लिए पोर्टल पुनः शुरू किया गया है। छात्र छात्रवृत्ति के लिए इस पोर्टल पर 11 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत एनआईसी के छात्रवृत्ति पोर्टल एवं एमपी टास्क पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। उक्त योजना अंतर्गत पोर्टल 29 जुलाई से बंद था, जिसे पुनः 31 अगस्त तक खोला गया था, इसकी तिथि को बढाकर 11 सितंबर किया गया है। योजना अंतर्गत लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी पोर्टल पर अपने आवेदन 11 सितंबर तक कर सकते है।    


छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते आधार से लिंक कराये


अनुसूचित जाति एवं जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राएं अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराये। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि सीधे छात्रो के बैंक खातो में प्रदाय की जाती है। जिन छात्रो ने बैंक खातो से आधार को लिंक नही किया है, वे तत्काल बैंक जाकर अपने बैंक खातो को आधार से लिंक कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करे, जिससे छात्रवृत्ति की राशि उनके बैंक खातो में समय पर जमा हो सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: