सुशासन के लिए नियम बनाएं : एकनाथ शिंदे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 सितंबर 2022

सुशासन के लिए नियम बनाएं : एकनाथ शिंदे

make-rules-for-good-governance-shinde
मुंबई 08 सितंबर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आम लोगों की समस्याओं और सरकारी प्रक्रियाओं को मिलाकर सुशासन के लिए नियम तैयार करें ताकि सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ आम लोगों तक आसानी से पहुंच सके। श्री शिंदे ने दक्षिण मुंबई स्थित आधिकारिक निवास वर्षा बंगला में आयोजित सुशासन के नियम तैयार करने के लिए नियुक्त समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियम इस तरह से तैयार किए जाएं कि वे अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल बनें जिसमें कृषि, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, आदिवासी विकास और रोजगार सृजन के क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सुशासन के नियमों में इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों की सरकारी सेवाओं तक अधिक पारदर्शी तरीके से पहुंच हो और सरकार एवं नागरिकों के बीच की खाई को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सुशासन के नियम अच्छे प्रशासन के लिए उपयोगी होंगे। उन्होंने प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। श्री शिंदे ने कहा कि समिति को किसानों की आत्महत्या, किसानों के लिए संयुक्त उद्यम और कृषि में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को रोकने के उपाय सुझाते समय क्षेत्र के विशेषज्ञों की भी मदद लेनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: