डीपरेसर स्टूडेंट लीग 2022 के विजेता बने आंध्र प्रदेश के प्रुध्वीराजू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

डीपरेसर स्टूडेंट लीग 2022 के विजेता बने आंध्र प्रदेश के प्रुध्वीराजू

pradhuviraju-of-andhra-pradesh-becomes-the-winner-of-deeper-student
नयी दिल्ली 06 सितंबर, एमेज़ॉन वेब सर्विसेज़ द्वारा मशीन लर्निंग में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने वाले अभियान, डीपरेसर स्टूडेंट लीग 2022 के विजेताओं की घोषणा कर दी गयी है जिसमें आंध्र प्रदेश के प्रुध्वीराजू चेकुरी विजेता घाेषित किये गये हैं। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि विद्यार्थियों को मशीन लर्निंग की मूलभूत समझ प्रदान करने के लिए डिज़ाईन की गई इस प्रतियाेगिता में गायत्री विद्या परिषद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, आंध्र प्रदेश से प्रुध्वीराजू चेकुरी 10.263 सेकंड के लैप टाईम के साथ विजेता बने। प्रुध्वीराजू को अक्टूबर, 2022 में होने वाले एडब्लूएस ग्लोबल डीपरेसर स्टूडेंट चैंपियनशिप कप में सीधा प्रवेश और 1,00,000 रुपये मूल्य का एमेज़ॉन वाउचर मिलेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम और एनर्जी स्टडीज़, राजस्थान से युगल अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहे, और उन्हें 75,000 रुपये मूल्य के एमेज़ॉन वाउचर मिलेंगे। जेएनटीयूए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अनंतपुर, आंध्र प्रदेश से भानु प्रकाश रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 50,000 रुपये मूल्य के एमेज़ॉन वाउचर मिलेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के सहयोग से किया गया और इसमें प्रतियोगियों ने एक इंटीग्रेटेड लर्निंग सिस्टम, एडब्लूएस डीप रेसर की मदद से मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर एक वर्चुअल मिनएचर ट्रैक पर एक मॉडल रेस कार को प्रोग्राम किया। रि-इन्फोर्समेंट लर्निंग का इस्तेमाल कर कारें ट्रायल एंड एरर द्वारा ट्रैक पर चलना सीखती हैं और जब ट्रैक के एक हिस्से से सफलतापूर्वक गुजर जाती हैं, तो उन्हें ‘पुरस्कृत’किया जाता है। एडब्लूएस डीपरेसर स्टूडेंट लीग 2022 प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य के कार्यबल का हिस्सा बनने के लिए तैयार करना है और यह स्कूल व कॉलेज के पाठ्यक्रम में मशीन लर्निंग शुरू करने पर भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे बल की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस प्रतियोगिता के प्रिलिमिनरी राउंड में हिस्सा लेने के लिए भारत में 2000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रविष्टियां दीं। प्रिलिमिनरी राउंड से सर्वोच्च 100 रेसर सेमी-फिनाले में पहुँचे और इस राउंड से शीर्ष 10 प्रतियोगियों ने ग्रांड फिनाले में हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: