विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 07 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 सितंबर 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 07 सितंबर

फसल क्षति सर्वे कार्य चार दिवस में पूर्ण कराएं: कलेक्टर श्री भार्गव

  • राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

vidisha-news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बुधवार को राजस्व कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में हुई अतिवृष्टि व बाढ़ के कारण जो क्षति हुई है का समुचित सर्वे कार्य चार दिवस में पूर्ण कर तहसीलवार रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में क्षतिग्रस्त मकानों व सामग्री की राहत राशि का वितरण कार्य किया गया हैं अब बाढ़ का पानी उतरने के पश्चात क्षति हुई फसलों का सर्वे कार्य तीव्र गति से सम्पादित कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अब अपने मूल कार्यों का क्रियान्वयन युद्ध गति से कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश स्तर पर जिले की रैंकिंग में सुधार हो। गौरतलब हो कि राजस्व कार्यों के क्रियान्वयन मामले में विदिशा जिला प्रदेश में 17वें स्थान पर है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा आहुत राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में जिन बिन्दुओं पर गहन समीक्षा कर क्रियान्व्यन के संबंध में आवश्यक निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं उनमें मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, विभिन्न विभागों के भवनों, कार्यालयों के लिए शासकीय भूमि का आवंटन, वन ग्रामों का राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन, तीर्थ स्थान/मेला की जानकारी एवं धर्मस्व अधिनियम, अतिवृष्टि एवं बाढ़ से राहत राशि का वितरण, राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, राजस्व वसूली, सीएम हेल्पलाईन एवं लोक सेवा गारंटी, भू-अर्जन संबंधी प्रकरणों का निराकरण, मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार (धारणाधिकार), स्वामित्व योजना (आबादी सर्वेक्षण), खरीफ फसल गिरदावरी, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, नक्शा शुद्धिकरण पखवाड़ा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ई-केवायसी, एनआर लिंकिंग, अपात्रों से राशि वसूली की कार्यवाही, नक्शा विहीन ग्रामों के नक्शा निर्माण कार्य, देव स्थानों/मंदिरों में संलग्न आराजी भूमि के सर्वे, खसरा नंबरों की समीक्षा, मतदाता परिचय पत्र में आधार नंबर शत प्रतिशत दर्ज करने संबंधी समीक्षा, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव प्रेषित करने एवं मतदान के शत प्रतिशत सत्यापन, मतदान केन्द्रवार जेण्डर, ईपी रेशियों में कमी का करण एवं नए मतदाताओं को जोड़े जाने हेतु, पंचायत/नगर पालिका निर्वाचन के संबंध में निक्षेप राशि वापसी व जप्त राशि शासन मद में जमा करने की समीक्षा, नगरीय निर्वाचन में अभ्यर्थियों के व्यय लेखा जमा करने की समीक्षा, लंबित देयक के भुगतान की समीक्षा (पंचायत/नगर पालिका), स्वच्छता सर्वेक्षण सहित अन्य बिन्दुओं की गहन समीक्षा की गई है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष बल देने के निर्देश कलेक्टर के द्वारा राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें साथ ही नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, सीएम हेल्पलाइन, नक्शा शुद्धिकरण, स्वामित्व योजना, गिरदावरी, पीएम किसान कल्याण योजना के तहत तहसील वार उपलब्धियों की भी समीक्षा उनके द्वारा की गई है। सिरोंज एवं लटेरी अनुविभाग क्षेत्र अनेक राजस्व कार्यों में पीछे रहने पर उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए दोनों क्षेत्रों के एसडीएमो को निर्देशित किया है कि अधीनस्थों की सतत समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रगति हासिल करें। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृन्दावनसिंह के द्वारा राजस्व न्यायालयों, बाढ़ राहत भुगतान राशि संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई। उपरोक्त बैठक में डिप्टी कलेक्टरों के साथ साथ समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की निहित बिन्दुओं के क्रियान्व्यन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने जिला स्तर से योजनाओं का समन्वय संबंधी कार्य का दायित्व अपर कलेक्टर श्री वृन्दावनसिंह को सौंपा है। गौरतलब हो कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का क्रियान्वयन 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। तदानुसार, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट को ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन का दायित्व सौंपा गया हैं इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शहरी विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग को नगरीय क्षेत्रों में योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि डिप्टी कलेक्टर श्री हर्षल चौधरी को सीएम हेल्पलाइन के पोर्टल के मॉड्यूल पर ऑनलाइन एंट्री संबंधी कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जबकि समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को खण्ड स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन के समन्वय हेतु नोडल हेतु नियुक्त किया गया है।


मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक


भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का आयोजन 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान तहत किया जाना है। योजना अन्तर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा में लाभ प्रदाय किया जाना है। इस हेतु नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर दो वार शिविरों का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने समस्त जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभागीय योजनाओं की तत्काल समीक्षा करें, शिविरों के आयोजन में सहभागिता रखें। शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों का शीघ्रता पूर्वक निराकरण करें, समस्त विभागीय अमले को शासन द्वारा प्राप्त  निर्देशों के अनुरूप गंभीरता पूर्वक कार्य करने हेतु निर्देशित करें। इस संबंध में पूर्व में आयोजित टीएल बैठक में विस्तृत निर्देश दिये जा चुके हैं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता एवं लापरवाही पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।


अप्रेंटिस ड्राइव में 22 का चयन हुआ


शासकीय आईटीआई विदिशा के प्राचार्य श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को आईटीआई विदिशा में वॉल्वो आइसर भोपाल के द्वारा अप्रेंटिस ड्राइव का आयोजन किया गया था। जिसमें 61 प्रशिक्षणार्थियों ने सहभागिता निभाई। कंपनी के द्वारा 22 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है।


जिले में तीन नवीन आईटीआई संचालित होंगे


विदिशा जिले के युवाजनों को स्किल डव्लपमेंट के तहत प्रशिक्षण मुहैया कराए जाने हेतु तीन विकासखण्डों में एक-एक आईटीआई संचालित करने के स्वीकृति प्राप्ति की जानकारी देते हुए विदिशा शासकीय आईटीआई के प्राचार्य श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि इसी सत्र से कुरवाई, नटेरन एवं ग्यारसपुर विकासखण्डों में एक-एक नवीन आईटीआई विभिन्न ट्रेडों में संचालित करने की कार्यवाही पूर्णतः की ओर है।


शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ व्याख्यान का आयोजन


vidisha-news
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में मप्र शासन एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आदेशानुसार शिक्षक पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत भविष्योन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के संबंध में शिक्षकों का उत्तरदायित्व विषय पर एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्यवक्ता के रूप में शासकीय महाविद्यालय, विदिशा के हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉ वनिता बाजपेयी को आमंत्रित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने कहा कि शिक्षा का भविष्योन्मुख होना उसकी आवश्यकता है, अतः शिक्षकों का उत्तरदायित्व बढ़ जाता है। आज का व्याख्यान इस दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है। डॉ वनिता बाजपेयी ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के आवश्यक अंगों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विद्यार्थियों में अंतर्निहित प्रतिभा का विकास है। आंतरिक शक्ति, नैतिक मूल्य और अपनी संस्कृति से जुड़ाव शिक्षा के प्रमुख तत्व है। अच्छा भविष्य इनसे ही तैयार होता है। विषय प्रवर्तन प्रो रवि रंजन एवं संचालन अस्मुरारी नंदन मिश्र ने किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने मनोयोगपूर्वक सुनते हुए व्याख्यान का लाभ उठाया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इसी दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता संग्राम में सेनानियों की भूमिका विषय पर अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ सीमा चक्रवर्ती ने किया। इसमें निर्णायक के रूप में डॉ ज्योति मिश्रा, डॉ ओजस्विनी जौहरी उपस्थित रहीं एवं डॉ विनिता प्रजापति, हरिलाल सिंह, डॉ अनुभा श्रीवास्तव, डॉ रमा सिंह तथा प्रो कविता मकौड़े ने आयोजन में सक्रिय सहयोग किया।


छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता हेतु आवेदन 11 तक


अनुसूचित जाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 हेतु टास पोर्टल एवं एनआईसी पोर्टल छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता हेतु आवेदन करने हेतु 11 सितम्बर 2022 निर्धारित की गई है। एमपी टास पोर्टल पर पात्र विद्यार्थी आवास सहायता की दोनों किश्तों का आवेदन 11 सितम्बर 2022 तक कर दें। जिन विद्यार्थियों ने आवास सहायता की प्रथम किश्त का आवेदन कर दिया है संबंधित संस्थाएं उनके आवेदन तत्काल वेरीफाईड कर एपरोवल हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। ताकि विद्यार्थी किश्त का आवेदन पोर्टल पर दर्ज कर सकें। अतः संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राएं दिनांक 11 सितंबर तक एनआईसी एवं एमपी टास पोर्टल पर अनिवार्यतः आवेदन कर दें।


आईटीआई में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर 10 तक आवेदन आमंत्रित


शासकीय आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश हेतु नवीन रजिस्ट्रेशन कार्य 10 सितंबर तक किया जाएगा की जानकारी देते हुए आईटीआई प्राचार्य श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। शासकीय निजी आईटीआई में नवीन रजिस्ट्रेशन एवं पूर्व में किए गए रजिस्ट्रेशन की त्रुटि सुधार कार्य के लिए अंतिम तिथि 10 सितंबर नियत की गई है। आवेदकों को शासकीय संस्था में स्वयं उपस्थित होकर इच्छुक ट्रेड में रिक्त सीटों के विरूद्ध प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार निजी आईटीआई में नवीन रजिस्ट्रेशन एवं पूर्व में किए गए रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार कार्य के लिए अंतिम तिथि 10 सितंबर नियत की गई है। तथा आवेदकों को निजी आईटीआई में प्रवेश हेतु च्वाईस फिलिंग करने एवं दस्तावेजों का सत्यापन कार्य हेतु पोर्टल 10 सितंबर तक खुला रहेगा।


मेला स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश


डिप्टी कलेक्टर एवं अध्यात्म विभाग की नोडल अधिकारी श्रीमती आरती यादव ने सभी तहसीलदारों से कहा है कि पद स्थापना क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मेला व नवीन मेला स्थलों के आयोजन स्थलों की जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। ताकि धर्मस्व न्यास विभाग के तहत निर्धारित प्रक्रिया का क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित हो।


प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कराएं


वन अधिकार अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, वन विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक भी प्रकरण लंबित ना रहे। प्रत्येक प्रकरण में निराकरण की वस्तु स्थिति स्पष्ट रूप से अंकित हो। प्रकरण स्वीकृत होने के कारण और ना स्वीकृत होने के कारण स्पष्ट रूप से अंकित हों। कलेक्टर श्री भार्गव ने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से कहा कि वे स्थानीय स्तर पर बैठकें आयोजित कर इस प्रकार के प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष पहल करें।


मजदूरों के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के शुभारंभ का लाइव प्रसारण देखा


vidisha-news
विदिशा रू मण्प्रण् कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विदिशा शहर व ग्रामीण द्वारा विधायक शशांक भार्गव जी व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मजदूरों के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के शुभारंभ का लाइव प्रसारण देखा। देश में बढ़ती नफरत, आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी और निरंकुश सरकारों के खिलाफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के शुभारंभ अवसर पर राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं के उदबोधन सुनकर कांग्रेस कार्यकर्ता व मजदूर उत्साहित थे। इस अवसर पर विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने कहा कि भारत में सदियों से चली आ रही भाईचारे की परंपरा खतरे में है।देश के मजदूरों, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यकोए महिलाओं पर हमले लगातार जारी हैं। संवैधानिक संस्थाओं को धीरे.धीरे खत्म किया जा रहा है। आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। फासिस्टवादी मोदी सरकार के खिलाफ आज देश की जनता जोड़ने का जो बीड़ा राहुल गांधी ने उठाया है हम सभी देशवासियों को उनके साथ खड़े होकर उनके हाथ मजबूत करना चाहिए। ब्लॉक अध्यक्ष अजय कटारे ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के तारतम्य में 8 सितंबर को प्रातः 11रू30 बजे ग्राम अंडिया से गुलाबगंज तक पदयात्रा निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। पदयात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष निशंक जैनएविधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव, राकेश कटारे, प्रयाग सिंह दांगी सहित समस्त वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदकिशोर शर्मा, कालूराम मीना, सुरेश मोतियानी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय कटारे, नरेंद्र रघुवंशी, जिनेश जैन, दीवान किरार, आईटी सेल अध्यक्ष नवीन कोठरी, सेवादल अध्यक्ष रामराज दांगी, डॉ राजेंद्र दांगी, डॉ शिवराज पिपरोदिया, आशीष माहेश्वरी, बृजेंद्र वर्मा, पर्वत गौड़, अमित सोनी, जितेंद्र तिवारी, जवाहर कुशवाह, नवीन श्रीवास्तव, मोनू पाल, माधो सिंह अहिरवार, कोमल जाटव, बाबू पाल, शैलेंद्र रघुवंशी, हरिओम किरार, मुलायम कुशवाह, अभिषेक कुशवाह, यश शर्मा सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं: