मधुबनी : जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 अक्तूबर 2022

मधुबनी : जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित। खाद की कालाबाजारी एवम जमाखोरी पड़ेगी महंगी,जाना होगा जेल।
  • प्रखंडो के वरीय अधिकारी खाद विक्रेताओं की दुकानों का करेगे औचक निरीक्षण। जिले में मखाना की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को हर प्रकार की सहायता देने का दिया निर्देश। 

Agriculture-task-force-meeting-madhubani
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी द्वारा जिले में कृषि से संबंधित विभिन्न विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई। नलकूपों की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग को मुखिया के साथ बैठक कर उनके पंचायत में नलकूप के निर्माण कार्य को सम्पन्न करवाने के लिए तैयार करवाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में संतोषजनक रूप से डीजल अनुदान के मामले में निष्पादन देखा गया है। परंतु अभी भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। अतः इस दिशा में लगातार प्रयास जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में उर्वरक की कालाबाजारी के संदर्भ में उन्होंने जानकारी ली कि कितने कलाबाजारियों की गिरफ्तारी हुई और कितनों का लाइसेंस रद्द किया गया है।उन्होंने कहा कि प्रखंडो के वरीय अधिकारी खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी एवम जमाखोरी करने वाले को किसी हाल में नही बख्शे। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी  को जिले में मखाना की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों के प्रशिक्षण को लेकर कदम उठाने एवम उन्हें हरतरह से सहायता देने का निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त नहरों से सिंचाई की स्थिति, कृषि कार्य के लिए विद्युत आपूर्ति, चैक डैम निर्माण की संभावनाओं आदि पर भी विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद यादव, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, मो अरमान, कार्यपालक अभियंता, पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल, झंझारपुर, कार्यपालक अभियंता, कमला नहर प्रमंडल, जयनगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व प्रगतिशील किसान के प्रतिनिधि के रूप में महेश ठाकुर, अशोक कुमार सिंह, दिनेश यादव, शिव कुमार चौपाल आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: