मधुबनी : नगर निगम, मधुबनी के समग्र विकास को लेकर डीएम ने किया बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 अक्तूबर 2022

मधुबनी : नगर निगम, मधुबनी के समग्र विकास को लेकर डीएम ने किया बैठक

Madhubani-dm-meeting
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नगर निगम, मधुबनी के आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास हेतु विभागवार योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम, मधुबनी के समग्र विकास हेतु व्यापक रूपरेखा के तहत विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें *कैनाल के निर्माण, मच्छर के प्रकोप से निजात के लिए फॉगिंग, डेंगू के लार्वा को पनपने से रोकने वाले उपाय, गिलेशन बाजार में बेहतर प्रबंधन एवं सौंदर्यीकरण, वेंडिंग जोन का निर्माण, नगर निगम क्षेत्र में पर्याप्त नाली एवं सोखता का निर्माण, चापाकलों की मरम्मत, सभी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मूत्रालय व सुलभ शौचालय का निर्माण, पुल पुलिया का सर्वेक्षण करवाकर उसके रखरखाव व आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य, एलईडी स्ट्रीट लाइट की स्थिति, बस स्टैंड का निर्माण, सम्राट अशोक भवन का निर्माण* , *भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना जैसे कार्यों की समीक्षा शामिल है।*  *जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम क्षेत्र के सिंघिनिया चौक से महाराजगंज, सूरी स्कूल, महंथी लाल चौक, तिलक चौक होते हुए गौशाला चौक तक सड़क* के *निर्माण की दिशा में ठोस पहल करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कूड़े के समय से उठाव व समुचित निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि शहर में* *कहीं भी गंदगी नहीं* *रहनी चाहिए। उन्होंने बच्चों के मनोरंजन एवं नगर निगम क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं के विकास के मद्देनजर गंगासागर पोखरा से सटे चिल्ड्रन पार्क के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त नगर के सप्ता क्षेत्र में नगर निगम की भूमि पर आईबी ऑफिस, एलआईसी ऑफिस एवं बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण के लिए पहल शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। मेनन गर्ल्स स्कूल और सूरी स्कूल, मधुबनी में नए भवनों के निर्माण, तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने और पक्का घाट निर्माण* जैसे कार्यों की दिशा में समुचित कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, मधुबनी को नगर निगम, मधुबनी में कर्मियों की कमी को देखते हुए रिक्तियों को विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ नगर निगम के विकास के लिए प्रयास तेज करेंगे। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, अमेत विक्रम बैनामी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण, प्रभारी जिला राजस्व शाखा, राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यालय, प्रभाकर तिवारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, आरती कुमारी, महा प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: