मधुबनी : बढ़ रहे अपराधिक घटनाएं से आम लोग भयभीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 8 अक्तूबर 2022

मधुबनी : बढ़ रहे अपराधिक घटनाएं से आम लोग भयभीत

Cpi-madhubani
मधुबनी, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला सचिवमंडल की ओर से प्रेस व्यान के माध्यम से पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि सम्पूर्ण जिला में बढ़ रहे अपराधिक घटनाएं से आम लोग भयभीत है । अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर लूट , हत्या जैसी दर्जनों घटनाएं किए गए परंतु प्रशासनिक उदासीनता एवं मिलीभगत के कारण समय पर कारवाई नही होने से उनका मनोबल बढ़ता है । रहिका , बिस्फी ,लखनौर बेनीपट्टी सहित कई पुलिस थानों में अनेकों उदाहरण है जहां पुलिस पदाधिकारी की लापरबाही के कारण आम लोगो को न्याय नहीं मिल पाता है । जिले ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं भी अप्रत्याशित बढ़ा है । लेकिन पुलिस समय पर प्राथमिकी तक नही करती है जांच तो दूर की बात है ।  पुलिस अधीक्षक मधुबनी से सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा एवं कारवाई करने की मांग करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा की जिले के कुछ थानों में अपराधियों का बोलबाला अधिक है जहा आमलोग अपनी समय लेकर जाने से डरते है ।

कोई टिप्पणी नहीं: