- गाँधी जयंती के अवसर पर डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने गाँधी जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण। गाँधी जी के प्रतिमा के पास शेड लगाने, सीढ़ी बनाने के साथ -साथ नियमित सफाई की व्यवस्था करने का डीएम ने दिया निर्देश।
- पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भी,उन्हें किया नमन। विद्यापति पार्क पहुँचकर विद्यापति जी के मूर्ति पर भी किया माल्यार्पण। उन्होंने नगरआयुक्त को विद्यापति पार्क के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, लाइटिंग आदि को लेकर भी दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।

मधुबनी, डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने गाँधी जयंती के अवसर पर मधुबनी स्टेशन परिसर स्थित महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।उन्होंने कहा कि बापू के आदर्शों एवं उनके विचारों के अनुसरण का हमें संकल्प लेना चाहिए। हमें बापू के विचारों को आगे बढाते हुये उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नगर आयुक्त को गाँधी जी प्रतिमा के पास शेड लगाने, सीढ़ी बनाने के साथ -साथ नियमित सफाई की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर हम उन्हें सादर नमन करते है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमे राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। जिलाधिकारी ने टाउन थाना के पास स्थित विद्यापति पार्क पहुँचकर विद्यापति जी के मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ पार्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर के इस महत्वपूर्ण जगह पर स्थित विद्यापति पार्क नगरवासियों के लिए एक धरोहर के रूप में है।उन्होंने नगरआयुक्त को विद्यापति पार्क के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, लाइटिंग आदि को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता नरेश झा,नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एसडीओ सदर,अश्वनी कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,ओएसडी अमेत विक्रम बेनामी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, कुमार, वरीय उपसमाहर्ता आरती कुमारी,साहेब रसूल सहित कई वरीय अधिकारी,कर्मी एवम सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें