राहत संस्था आई पार्टनर इण्डिया और पुलिस प्रशासन के सौजन्य से कार्यशाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 अक्तूबर 2022

राहत संस्था आई पार्टनर इण्डिया और पुलिस प्रशासन के सौजन्य से कार्यशाला का आयोजन

Kisganganj-news
किशनगंज 2 अक्तूबर, किशनगंज जिला में उत्कृष्ट कार्य करने वाली राहत संस्था आई पार्टनर  इंडिया और किशनगंज जिला  पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था मानव व्यापार घरेलू हिंसा बाल विवाह बाल मजदूरी की समाप्ति। इस अवसर पर विभिन्न घटक के प्रतिनिधि भी मौजूद थे दिघलबैंक सुरेश कुमार , आशुतोष कुमार, गुड़िया कुमारी, पुजा कुमारी,  मदन मोहन एसआई वगैरह  मौजूद थे। जहाँ उक्त  संस्था की  सचिव फरज़ाना बेगम  ने कहा की संस्था में  हम सब से मिलकर हिंसा मुक्त समाज बनाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान करते आ रहे  है कुछ ऐसे भी घरेलू हिंसा के मामला थे जिन्हें परामर्श कर सुलझाया गया है ।इस मौके पर  सुरेश कुमार ने  बताया कि आए दिन यहां पर इस तरह के मामलात आते रहते हैं हर लोगों को यहां पर जागने की आवश्यकता है छोटे-छोटे लालच में लोग आकर दूसरे का नुकसान कर बैठते हैं ।  इस कार्यशाला  में राहत से समन्वय एहसान दानिश भी मौजूद थे। आशुतोष कुमार ने कहा कि  कम उम्र में शादियों को रोकने के लिए सबको सजग होने की जरूरत है हर लोगों को शिक्षित होना बहुत जरूरी है राहत की कर्मी कंचन लक्ष्मी रंजना और राजेश वगैरह ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।

कोई टिप्पणी नहीं: