मधुबनी : नेताजी का निधन समाजवादी राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति : बिनोद सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 अक्तूबर 2022

मधुबनी : नेताजी का निधन समाजवादी राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति : बिनोद सिंह

Vinid-singh-tribute-mulayam
मधुबनी-10 अकटूबर , गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में लंबे समय से बीमार चल रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक भारत के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का आज तड़के सुबह आठ बजकर सोलह मिनट पर निधन हो गया, जिससे संपूर्ण देश में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। सनद रहे कि वीरतापूर्ण प्रसिद्ध लोकक्रीड़ा कुस्ती के अखाड़े से समतामूलक समाजवादी राजनीति के राष्ट्रीय राजनीतिक मैदान तक अपने शौर्यपूर्ण कौशल और प्रखर लोकप्रिय व्यक्तित्व के लिए बहुचर्चित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्व.यादव के निधन से धर्मनिरपेक्षात्मक लोकशाही और समाजवादी राजनीतिक के प्रखर चिन्तन धारा को अपूरणीय क्षति हुई है। पूर्व रक्षामंत्री स्व.मुलायम सिंह यादव के निधन पर जदयू प्रदेश सचिव बचनू मंडल, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत, पूर्व मुखिया संतोष सिंह,भरत चौधरी, संजय मंडल, अहमद हुसैन, विश्वजीत सिंह मुन्ना, गुलाब साह, प्रेमशंकर राय,रामविनोद सिंह, वन्दे यादव, पूर्व प्रमुख वरुणबिहारी उर्फ रामकुमार यादव, रूपेश चांढ, विनय कुमार झा, प्रवीण मंडल सहित दर्जनों जदयू नेताओं शोक प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कोई टिप्पणी नहीं: