बॉलीवुड में नए लोगों को अवसर देना चाहते हैं अक्षय हरियानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

बॉलीवुड में नए लोगों को अवसर देना चाहते हैं अक्षय हरियानी

Akshay-hariyani
नासिक से अक्षय हरियानी बॉलीवुड उद्योग के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं और बहु-कार्य वाले व्यक्ति रहे हैं। अक्षय कई व्यवसायों में रहे हैं और उनका सपना अब बॉलीवुड में हाथ आजमाना है। वह नई प्रतिभाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं और बॉलीवुड में नए लोगों को अवसर देना चाहते हैं अक्षय को आपके समाज में उनके योगदान के लिए हाल ही में मुंबई में महात्मा गांधी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अक्षय की कंपनी एकेएच फिल्म और प्रोडक्शन हाउस, अक्षय द्वारा शुरू किया गया नया उद्यम है, नई प्रतिभाओं को सही मंच देने के लिए।  नासिक से अक्षय हरियानी बॉलीवुड उद्योग के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं और बहु-कार्य वाले व्यक्ति रहे हैं। अक्षय कई व्यवसायों में रहे हैं और उनका सपना अब बॉलीवुड में हाथ आजमाना है। वह नई प्रतिभाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं और बॉलीवुड में नए लोगों को अवसर देना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: