गया : ज़िला स्थापना दिवस पर जीविका ने गया ज़िला का मानचित्र बनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 5 अक्तूबर 2022

गया : ज़िला स्थापना दिवस पर जीविका ने गया ज़िला का मानचित्र बनाया

Gaya-district-news
गया. इस जिले का 158वां ज़िला स्थापना दिवस के अवसर पर जीविका के दीदियों द्वारा समाहरणालय परिषर में गया ज़िला का मानचित्र बनाया गया.जिसमे सभी 24 प्रखंडों को अलग अलग रंग से सजाते हुए प्रदर्शित किया है. इसके साथ ही ज़िले के रंगोली के माध्यम से बनाये गए मानचित्र पर 158 मोमबत्तियां जलने के उपरांत और भी आकर्षक दिखा.  ज़िला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने भी जीविका दीदियों द्वारा रंग बिरंगे रंगोली के माध्यम से बनाये गए गया ज़िले के मानचित्र को काफी तारीफ किया है.  इस रंगोली बनाने में जीविका के कर्मी कुमारी प्रियंका और मुस्कान कुमारी तथा सहारा जीविका संकुल स्तरीय संघ से जीविका दीदी पार्वती, रेखा, संजु तथा नीलम दीदीया शामिल थी.

कोई टिप्पणी नहीं: