बिहार : केविवि के स्थापना दिवस समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 अक्तूबर 2022

बिहार : केविवि के स्थापना दिवस समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

Motihari-news
मोतिहारी. केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के षष्ठ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया. केविवि के स्थापना दिवस समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. यह समारोह बृहस्पति सभागार, बुद्ध परिसर में किया गया.इसकी अध्यक्षता  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश द्वारा की गयी. मुख्य अतिथि प्रो.बैद्यनाथ लाभ, कुलपति, नव नालंदा महाविहार, नालंदा , विशिष्ट अतिथि प्रो.विजय कुमार कर्ण , अध्यक्ष, संस्कृत विभाग, नव नालंदा महाविहार,नालंदा एवं दूसरे विशिष्ट अतिथि श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी सह-समाहर्ता, पूर्वी चम्पारण थे. उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के दीप प्रज्वलित कर किया गया. विशिष्ट अतिथि श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 5 महीने के अदंर केविवि को मिलने वाली निर्धारित 300 एकड़ ज़मीन ज़िला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी। इस दिशा में कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. अतिथियों का सम्मान पुष्प गुच्छ  अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से कुलपति महोदय के द्वारा किया गया.कार्यक्रम में डीडीयू परिसर के निदेशक प्रो. पवनेश कुमार, प्रो. प्रणवीर सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो. आंत्रण त्राण पाल, प्रो. रंजीत चौधरी, गांधी भवन परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, प्रो. बृजेश पाण्डेय, ओएसडी डॉ. सचिदानंद सिंह और आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. बिमलेश कुमार सिंह, डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. श्याम कुमार झा, डॉ. सपना सुगंधा, डॉ. श्वेता, डॉ. उमेश पात्रा, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव और सदस्य सचिव डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र , डॉ. मधु पटेल, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. विश्वेश वाग्मी, डॉ. ओमकार , डॉ. बबलू पाल, डॉ. विश्वजीत वर्मन की समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका थी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ.

कोई टिप्पणी नहीं: