दरभंगा : सिंडिकेट सदस्य बिनोद चौधरी ने समस्याओं के समाधान की अपील की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 9 अक्तूबर 2022

दरभंगा : सिंडिकेट सदस्य बिनोद चौधरी ने समस्याओं के समाधान की अपील की

Lnmu-news-darbhanga
दरभंगा,  बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सिंडिकेट के सदस्य प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय के विभिन्न समस्याओं के संबंध में बातचीत की तथा समस्याओं के शीघ्र समाधान करने की अपील की। प्रो० चौधरी ने शिक्षकों, कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन में हो रहे विलंब पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को सरकार से इस संबंध में बातचीत कर समस्या के समाधान का रास्ता निकालना चाहिए। प्रो० चौधरी ने विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा, निदेशालय शिक्षा, विधि महाविद्यालय एवं डब्ल्यू.आई.टी के विभिन्न समस्याओं के संबंध में कुलपति से बातचीत की। प्रो० चौधरी ने कुलपति से इन समस्याओं के समाधान में व्यक्तिगत रूचि लेने की अपील की। छात्रों एवं कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर भी कुलपति से वार्ता हुई। प्रो० चौधरी के साथ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सीनेट एवं वित्त समिति के सदस्य श्री गोपाल चौधरी तथा संस्कृत विश्वविद्यालय सीनेट के सदस्य डॉ० संजीव झा भी उपस्थित थे। कुलपति ने विभिन्न समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी इस दिशा में सहयोग करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: