मधुबनी : डीएम ने किया चिल्ड्रन पार्क के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2022

मधुबनी : डीएम ने किया चिल्ड्रन पार्क के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया

Dm-madhubani-inspact-children-park
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने स्थानीय गंगा सागर पोखरा से सटे चिल्ड्रन पार्क के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया । बताते चलें कि जिलाधिकारी आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में बतौर उदघाटनकर्ता गंगा सागर पोखरा के बगल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। वहां स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया गया। जिलाधिकारी ने चिल्ड्रन पार्क के स्थल को जिले के बच्चों के मनोरंजन, खेलकूद और पर्यटन के परिप्रेक्ष्य में बेहतरीन स्पॉट मानते हुए नगर निगम को चिल्ड्रन पार्क के पुनर्निर्माण की दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए हैं,साथ ही गंगा सागर तालाब की साफ-सफाई  एवं सौंदर्यीकरण को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: