बिहार : छोटे उद्योग के खुलने से प्रदेश के युवाओ को मिलेगा रोजगार : समीर महासेठ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 अक्तूबर 2022

बिहार : छोटे उद्योग के खुलने से प्रदेश के युवाओ को मिलेगा रोजगार : समीर महासेठ

Small-industries-provide-job-mahaseth
पटना : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने आज बाटागंज, दीघा में SMPL स्टोर का उदघाटन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा और पांडेय फैमली के लोग मौजूद रहे। उद्घाटन कर बाद समीर महासेठ ने कहा कि लघु उद्योग के खुलने से युवाओं को रोजगार मिलेगा। ऐसे मॉल और स्टोर खुलने से राज्य में रोजगार के मौके बढ़ेंगे। ऐसे उद्योग धंधे प्रदेश में प्रखंड स्तर तक खुलने से रोजगार की संभावना बढ़ेगी और सरकार ऐसे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ततपर है। उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लगातार काम कर रही है। सभी विभाग में इसके लिए काम चल रहा है। छोटे उद्योग धंधे से प्रदेश की इकनॉमी को फायदा होगा। हमारा विभाग इस दिशा में काम करने को ततपर है। बिहार में उद्योग की अभूतपूर्व संभावनाएं हैं। हम आने वाले दिनों में उन संभावनाओं को आगे बढ़ने के साथ युवाओं को बेहतर रोजगार देने का काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: