बिहार : छोटे उद्योग के खुलने से प्रदेश के युवाओ को मिलेगा रोजगार : समीर महासेठ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 23 अक्तूबर 2022

बिहार : छोटे उद्योग के खुलने से प्रदेश के युवाओ को मिलेगा रोजगार : समीर महासेठ

Small-industries-provide-job-mahaseth
पटना : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने आज बाटागंज, दीघा में SMPL स्टोर का उदघाटन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा और पांडेय फैमली के लोग मौजूद रहे। उद्घाटन कर बाद समीर महासेठ ने कहा कि लघु उद्योग के खुलने से युवाओं को रोजगार मिलेगा। ऐसे मॉल और स्टोर खुलने से राज्य में रोजगार के मौके बढ़ेंगे। ऐसे उद्योग धंधे प्रदेश में प्रखंड स्तर तक खुलने से रोजगार की संभावना बढ़ेगी और सरकार ऐसे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ततपर है। उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लगातार काम कर रही है। सभी विभाग में इसके लिए काम चल रहा है। छोटे उद्योग धंधे से प्रदेश की इकनॉमी को फायदा होगा। हमारा विभाग इस दिशा में काम करने को ततपर है। बिहार में उद्योग की अभूतपूर्व संभावनाएं हैं। हम आने वाले दिनों में उन संभावनाओं को आगे बढ़ने के साथ युवाओं को बेहतर रोजगार देने का काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: