शिवहर : महात्मा गाँधी जयंती पर परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 अक्तूबर 2022

शिवहर : महात्मा गाँधी जयंती पर परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम

Awareness-on-gandhi-jayanti
शिवहर,02 अक्टूबर, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सीतामढ़ी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर महात्मा गाँधी नगर भवन में परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन कृष्ण मोहन सिंह, अपर समाहर्ता, शिवहर, संजय कुमार पांडेय, अनुमडलीय पुलिस पदाधिकारी, शिवहर, मो. इस्तेययाक अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी,आर तिवारी,   कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, शिवहर, अल्लामा मुख़्तार, वरीय उप समाहर्ता, मो. शाहजहाँ, डिएसएलआर, शिवहर, राहुल रंजन, डीपीओ, शिक्षा विभाग, डॉ नूतन, समाजसेवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। इससे पूर्व नगर भवन में स्थित महात्मा गाँधी के प्रीतिमा पर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, अनंत कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, शिवहर एवं अन्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत जावेद अंसारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, केद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी द्वारा शाल, पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। मुख्य अतिथि श्री कृष्ण मोहन सिंह, अपर समाहर्ता, शिवहर  ने अपने सम्बोधन  में स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के अनेक आयामों की जानकारी दी. उन्होंने  कहा कि स्वच्छता को लेकर आम नागरिक को जागरूक करने का भारत सरकार का प्रयास सराहनीय है और इसे घर घर तक ले जाया रहा है. ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से होते रहना चाहिए।संजय कुमार पांडेय, अनुमडलीय पुलिस पदाधिकारी, शिवहर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही पवन है, आज ही के दिन दो महान व्यक्तित्व का जन्मदिन है एक हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं दूसरा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहुदार शास्त्री, दोनों का जीवन हम सभी के लिये प्रेरणादायी है, उनके जीवन से हम सभी को बहुत कुछ सिखने को मिलता है, खासकर गाँधी जी के स्वच्छता से संबधित विचार, इसलिए हम सबको गांधी जी के विचारों के साथ उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए मो. इस्तेययाक अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि महात्मा गाँधी जीवन भर आपसी भाईचारा के लिये प्रयास करते रहे, इस लिये हम सबको उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। अल्लामा मुख़्तार, वरीय उप समाहर्ता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाँधी जी का व्यक्तित्व इस दुनिया के लिये मिसाल है, उनके बताये रास्ते पर चल कर ही अपने जीवन में शांति का अनुभव कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, विजेताओं को डसबीन देकर पुरस्कृत किया गया, साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर आईसीडीएस, शिवहर का स्टाल भी लगाया गया था। कार्यक्रम में संगीत संगम, पटना के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें गाँधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये एवं रघुपति राघव राजा राम का गायन किया गया। इस कार्यक्रम से पूर्व पटेल चौक ज़ीरो माईल से गाँधी भवन तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें आईसीडीएस महिला प्रेक्षिका, सेविका जीवका दीदी, स्वच्छताग्राही, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन हरिकांत सिंह ने किया. मौके विभाग के ग्यास अख्तर, अर्जुन लाल, राकेश कुमार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: