मधुबनी, शहर का लाल आयुष आनन्द को बिहार अंडर 19 पुरुष क्रिकेट टीम के उपकप्तान की बागडोर।बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने बाले बीनू मांकड ट्रॉफी अंडर 19 पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दिया गया है। राज्यस्तरीय क्रिकेट अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि बिहार टीम का उपकप्तान मधुबनी शहर के जे एन कॉलेज मुहल्ला निवासी ओंकार नाथ झा के पुत्र आयुष आनन्द को बनाया गया है जो गौरव की बात है। अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि बिहार टीम का कप्तान जहानाबाद के कुमार श्रेय को बनाया गया है। बिहार टीम को पूल बी में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, सौराष्ट्र, पांडिचेरी, मिजोरम के साथ रखा गया है। बिहार का पहला मैच कलकत्ता के ईडनगार्डेन के मैदान में 7 अक्टूबर 2022 को पांडिचेरी से , दूसरा मैच 8 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश से , तीसरा मैच 10 अक्टूबर को मिजोरम से, चौथा मैच 12 अक्टूबर को सौराष्ट्र से और पाँचमा मैच 14 अक्टूबर को कर्नाटक से होगा। मधुबनी शहर के आयुष आनन्द का बिहार के उपकप्तान बनने पर बधाई व शुभकामनाएं देने बालों में पवन झा, संजीब झा, चन्देश्वर मिश्र , राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू, गौरव कुमार पम्मी, मुराद खान, आलोक तिवारी, अरुण कुमार, अमित रंजन, दिलीप झा, संतोष झा, सुनील कुमार ठाकुर , नवनीत कुमार, राकेश कुमार गुड्डू, मुखिया अजय झा, विजय कुमार झा भोला, कालीचरण, मुहम्मद अल्लन, मिहिर झा , अमरेन्द्र कुमार, अर्जुन सिंह सहित दर्जनों क्रिकेट प्रेमी शामिल हैं।
सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

मधुबनी : आयुष आनन्द अंडर 19 पुरुष बिहार के उप कप्तान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें