बिहार : गोपालगंज और मोकामा में दोनों गठबंधनों ने झोंकी ताकत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

बिहार : गोपालगंज और मोकामा में दोनों गठबंधनों ने झोंकी ताकत

Gopalganj-mokama-bypoll
दीपावली के बाद गोपालगंज और मोकामा विधान सभा उपचुनाव के लिए प्रचार फिर से जोर पकड़ने लगा है। उपचुनाव दोनों पक्षों के लिए प्रतिष्‍ठा का सवाल बन गया है और वोटों को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। जाति, पार्टी से लेकर रिश्‍तेदारी तक खूब याद किये जा रहे हैं। इस बीच, वीआईपी ने दोनों सीटों पर राजद उम्‍मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता मधुकर आनंद यादव ने कहा कि सामाजिक न्‍याय की धारा को मजबूत करने और सांप्रदायिक ताकत को कमजोर करने के लिए पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने यह निर्णय लिया है। उन्‍होंने कहा कि वीआईपी के कार्यकर्ता दोनों जगहों पर पूरी ताकत के साथ महागठबंधन उम्‍मीदवार को सपोर्ट करेंगे। इधर, भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह गोपालगंज विधान सभा के उचक्‍कागांव प्रखंड में कैंप कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि भाजपा की जीत सुनिश्चित है। स्‍व. सुभाष सिंह पिछले चार टर्म से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे। उनके कामों के आधार पर भी वोटर भाजपा के साथ हैं। भाजपा उम्‍मीदवार कुसुम देवी भी जनसंपर्क कर रही हैं और उन्‍हें वोटरों का व्‍यापक समर्थन मिल रहा है। खासकर महिला वोटरों के बीच वे काफी लो‍कप्रिय हो गयी हैं। जबकि हथुआ से राजद विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने गोपालगंज में राजद उम्‍मीदवार मोहन गुप्‍ता की जीत का दावा किया। उन्‍होंने कहा कि राजद उम्‍मीदवार क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। विधायक राजेश कुशवाहा खुद लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और पार्टी उम्‍मीदवार के वोट मांग रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि विपक्षी दलों की ओर से राजद उम्‍मीदवार पर निराधार आरोप लगाया जा रहा है और जनता इसका जवाब देगी। 




--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ---




कोई टिप्पणी नहीं: