बिहार : 68वीं से BPSC पीटी परीक्षा में बड़ा बदलाव, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022

बिहार : 68वीं से BPSC पीटी परीक्षा में बड़ा बदलाव,

  •  अब 200 अंक और निगेटिव मार्किंग भी
bpsc-exam-new-pattern
पटना :
बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा से अपने पैटर्न में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। अब आयोग की प्रारंभिक परीक्षा कुल 150 की बजाए 200 अंकों की ली जाएगी। यह बदलाव आगामी 68वीं बीपीएससी परीक्षा से ही दिखने लगेगा। मतलब साफ है कि अब इस परीक्षा में शामिल होने वाले वैसे अभ्यर्थी जो अंदाज पर तुक्का लगाते थे, वे सफल नहीं हो सकेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग ने आज गुरुवार को इस आशय की घोषणा करते हुए यह जानकारी भी दी है कि अब इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी किया जाएगा। यानी अंदाज पर उत्तर रंगने वालों के जवाब यदि गलत हुए तो उनके नंबर माइनस में काट लिये जायेंगे। बिहार लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष ने आज पटना में बताया कि अब तक पीटी परीक्षा कुल 150 अंकों की ली जाती रही है। लेकिन अब इस बदलाव के बाद इसमें कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अब पहले सेट में 100 अंक के कुल एक सौ प्रश्न होंगे। बाकी 50 प्रश्नों वाले सेट होंगे जिनमें प्रश्नों पर 2-2 अंक होंगे। ये 50 प्रश्न स्टार मार्किंग वाले होंगे जो अन्य प्रश्नों की अपेक्षा थोड़े कठिन होंगे। बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि इन बदलावों से प्रतिभाशाली छात्र अधिक से अधिक परीक्षा में आ सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: