मधुबनी : जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022

मधुबनी : जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक

Madhubani-dm-news
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के अस्पतालों में जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली, 2016 के तहत गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी चिकित्सालयों  सरकारी / निजी अस्पतालों / नर्सिंग होम में जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली, 2016 के आलोक में जैव अपशिष्ट (ठोस एवं तरल) के उचित निपटारे हेतु सामूहिक जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार केंद्र के साथ अपशिष्टों के उठाव की व्यापक समीक्षा की गई। मौके पर उपस्थित बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद से प्राधिकार को लेकर भी समीक्षा की गई और इस मामले में व्यापक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी सरकारी अथवा गैर सरकारी चिकित्सालयों में जैव चिकित्सा निस्तारण के लिए सरकार द्वारा स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिनका अनुपालन सभी अस्पतालों को करना है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कूड़े की पहचान के लिए कलर कोड निर्धारित हैं। जिनका अक्षरशः अनुपालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों जिनमें सदर अस्पताल एवं अनुमंडल स्तरीय अस्पताल भी शामिल हैं, में जैव चिकित्सा अपशिष्टों के समुचित प्रबंधन के लिए समिति गठन कर प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद से प्राधिकार हासिल करते हुए जैव चिकित्सा अपशिष्टों का समुचित निस्तारण जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। उक्त अवसर पर सिविल सर्जन सुनील कुमार झा, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के वैज्ञानिक शिव शंभू प्रसाद, डीपीएम दयाशंकर निधि, केयर इंडिया के जिला संयोजक, महेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: