विजय सिंह ,लाइव आर्यावर्त ,जमशेदपुर ,27 अक्टूबर। रोजमर्रा के जीवन में उपयोग किये जाने वाले टूथपेस्ट, साबुन ,सर्फ ,क्रीम ,सफाई व पोषक उत्पादों सहित कई तेज बिकने वाले सामानों ( एफएमसीजी ) का उत्पादन करने वाली ब्रिटिश कंपनी यूनिलीवर की भारतीय इकाई हिंदुस्तान लीवर अपने उत्पादों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करती ,चाहे वह कितनी भी कम कीमत या छोटे पैकेट में बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो। पिछले दिनों जमशेदपुर के बाज़ारों में हिंदुस्तान लीवर के चर्चित पोषक उत्पाद हॉर्लिक्स की खरीददारी करते समय ग्राहकों को कुछ दुकानदार कथित रूप से कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि की सलाह पर रिफिल (पाली) पैक और जार पैक की गुणवत्ता में फर्क बता कर जार पैक खरीदने की वकालत करते पाए गए थे ,जिससे ग्राहकों में कंपनी के एक ही उत्पाद ( हॉर्लिक्स ) की गुणवत्ता पर भ्रम की स्थिति बन गयी थी । "लाइव आर्यावर्त" ने इस सन्दर्भ में हिंदुस्तान लीवर से स्पष्टीकरण जानना चाहा ,जिसके जवाब में कंपनी की आधिकारिक प्रवक्ता ने कंपनी की किसी भी उत्पाद में समझौता करने से साफ़ इंकार किया और स्पष्ट किया कि हिंदुस्तान लीवर अपने किसी भी उत्पादन की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करता। हॉर्लिक्स के रिफिल या पाली पैक और जार पैक में सिर्फ पैकेजिंग का ही अंतर है ,हॉर्लिक्स की गुणवत्ता में किसी भी तरह का कोई भी फर्क नहीं है। कंपनी की प्रवक्ता ने "लाइव आर्यावर्त " को बताया कि यहाँ तक कि शैम्पू के एक रुपये के छोटे पैक और बड़े बोतल की गुणवत्ता में भी रत्ती भर का भी फर्क नहीं है। कंपनी ने ग्राहकों से इस तरह की अफवाहों से भ्रमित नहीं होकर अपनी सुविधा व जरुरत अनुसार खरीददारी करने की सलाह दी है।
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022

जमशेदपुर : हिंदुस्तान लीवर उत्पादों की गुणवत्ता में फर्क नहीं
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें