बिहार : सेवानिवृत सरकारी टीचर एडलिन ए.जोसेफात का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022

बिहार : सेवानिवृत सरकारी टीचर एडलिन ए.जोसेफात का निधन

  • संत जेवियर शिक्षण संस्थान के संस्थापक स्व.अमानसीउस  जोसेफात  की पत्नी हैं
  • *फादर राजेश जैकब की चाची है एडलिन ए. जोसेफात

Teacher-wife-dead
बेतिया.आज राजधानी पटना में  संत जेवियर शिक्षण संस्थान, बेतिया के संस्थापक स्व.अमानसीउस जोसेफात की पत्नी व एडलिन ए. जोसेफात का निधन हो गया है.वे सेवानिवृत्त सरकारी टीचर थीं. उन्होंने सोमवार को पटना में 11 बजे दिन में अंतिम सांस ली.वे 80 साल की थीं. बताया गया कि एडलिन ए.जोसेफात का पार्थिव शरीर को राजधानी पटना से बेतिया लाया गया.वहां पर प्रज्ञा निवास में पार्थिव शरीर को रखा जाएगा.निधन की खबर प्रसार होने के बाद जमालपुर,  कुर्जी, चुहड़ी,बेतिया में मातम व्याप्त हो गया है.अंतिम संस्कार के सिलसिले में 5 अक्टूबर को बेतिया गिरजाघर में 3 बजे से मिस्सा होगा.उसके पश्चात कब्रिस्तान में दफन होगा.

कोई टिप्पणी नहीं: