मधुबनी : खाद एवं बीज संकट को लेकर किसानों का महाधरना 26 नवंबर को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 20 नवंबर 2022

मधुबनी : खाद एवं बीज संकट को लेकर किसानों का महाधरना 26 नवंबर को

cpi-surya-narayan-mahto
बिहार राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष  सूर्यनारायण महतो एवं जिला सचिव लक्ष्मण चौधरी  के संयुक्त बयान जारी कर हुए कहा है की दिनांक 26 नवम्बर 2022 ,को 11बजे सुबह से मधुबनी समाहरणालय पर किसानों के सामने खाद एवं बीज के किल्लत , बिचौलियों के द्वारा किए जा रहे कालाबाजारी एवं तस्करी के खिलाफ किसानों - मजदूरों का विशाल धरना होगा । सम्पूर्ण जिला के किसानों को औने पौने भाव पर खाद खरीदना पर रहा है । दुकानदारों पर प्रशासनिक लगाम नहीं है । मनमानी दामों में डी ए पी , यूरिया , गेहूं,मंसूर , तोड़ी , चना बेचा जा रहा । बिहार राज्य किसान सभा कलाबाजारियों के ऊपर नकेल लगाने एवं किसानों मजदूरों को समय पर एवं उचित निर्धारित मूल्यों पर उपलब्ध कराने की मांगों के साथ 26 नवंबर 2022 को धरना देगा । धरना में  खेत मजदूर यूनियन के बिहार के अध्यक्ष  ,पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय किसान सभा के उपाध्यक्ष कृपानंद आजाद , राज्य सचिव मनोज मिश्र  , खेत मजदूर के जिला सचिव जामुन पासवान , जिला अध्यक्ष रामनारायण यादव सहित अनको किसान मजदूरों का मेला लगेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: