बिहार राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष सूर्यनारायण महतो एवं जिला सचिव लक्ष्मण चौधरी के संयुक्त बयान जारी कर हुए कहा है की दिनांक 26 नवम्बर 2022 ,को 11बजे सुबह से मधुबनी समाहरणालय पर किसानों के सामने खाद एवं बीज के किल्लत , बिचौलियों के द्वारा किए जा रहे कालाबाजारी एवं तस्करी के खिलाफ किसानों - मजदूरों का विशाल धरना होगा । सम्पूर्ण जिला के किसानों को औने पौने भाव पर खाद खरीदना पर रहा है । दुकानदारों पर प्रशासनिक लगाम नहीं है । मनमानी दामों में डी ए पी , यूरिया , गेहूं,मंसूर , तोड़ी , चना बेचा जा रहा । बिहार राज्य किसान सभा कलाबाजारियों के ऊपर नकेल लगाने एवं किसानों मजदूरों को समय पर एवं उचित निर्धारित मूल्यों पर उपलब्ध कराने की मांगों के साथ 26 नवंबर 2022 को धरना देगा । धरना में खेत मजदूर यूनियन के बिहार के अध्यक्ष ,पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय किसान सभा के उपाध्यक्ष कृपानंद आजाद , राज्य सचिव मनोज मिश्र , खेत मजदूर के जिला सचिव जामुन पासवान , जिला अध्यक्ष रामनारायण यादव सहित अनको किसान मजदूरों का मेला लगेगा ।
रविवार, 20 नवंबर 2022
Home
Unlabelled
मधुबनी : खाद एवं बीज संकट को लेकर किसानों का महाधरना 26 नवंबर को
मधुबनी : खाद एवं बीज संकट को लेकर किसानों का महाधरना 26 नवंबर को
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें