बिहार : जनता द्वारा निर्वाचित सर्वोपरि संस्‍था है विधान सभा : प्रतिमा कुमारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 20 नवंबर 2022

बिहार : जनता द्वारा निर्वाचित सर्वोपरि संस्‍था है विधान सभा : प्रतिमा कुमारी

Rajapakad-congress-mla-pratima-kumari
वैशाली जिले के राजापाकड़ से कांग्रेस की विधायक हैं प्रतिमा कुमारी। पहली बार निर्वाचित हुई हैं। अभी वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं। वे कहती हैं कि संसदीय राजनीति का हिस्‍सा बनने के बाद व्‍यक्ति की ताकत बढ़ जाती है। वह जनता का काम प्रभावी ढंग से कराने में सक्षम हो जाता है। प्रतिमा कुमारी कहती हैं कि विधान सभा जनता द्वारा निर्वाचित सर्वोपरि संस्‍था है। इसमें जनता की ताकत निहित होती है। इसके सदस्‍यों के माध्‍यम से विधायी कार्य संपन्‍न होता है। इस कारण विधायक का अधिकार और प्रभाव क्षेत्र बढ़ जाता है। वे कहती हैं कि एक विधायक के रूप में जनता की समस्‍याओं के समाधान का हरसंभव प्रयास करती हैं। उनकी बात को व्‍यवस्‍था में बैठे लोग सुनते हैं और जनता की समस्‍याओं का समाधान करते हैं। वे कहती हैं कि प्रश्‍न काल, ध्‍यानाकर्षण, शून्‍यकाल, गैरसरकारी संकल्‍प के माध्‍यम से जनता की जरूरतों और समस्‍याओं को उठाती हैं और उनका समाधान का प्रयास करती हैं। विधान सभा में मामला उठाकर अनेक समस्‍याओं का समाधान किया है। कई लंबित योजनाओं को पूरा करवाया है। प्रतिमा कुमारी कहती हैं कि जनता का हित उनके लिए सर्वोपरि है और इसके लिए‍ प्रतिबद्ध भी हैं। 





--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ----

कोई टिप्पणी नहीं: