बिहार : जनसमस्‍याओं के समाधान से मिलता है सुकून : अनिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

बिहार : जनसमस्‍याओं के समाधान से मिलता है सुकून : अनिल

Bathnaha-bjp-mla-anil-kumar
सीतामढ़ी जिले के बथनाहा से भाजपा के विधायक हैं अनिल कुमार। पेशे से इंजीनियर अनिल बीपीएससी द्वारा आयोजित सहायक अभियंता की परीक्षा उत्‍तीर्ण कर चुके हैं। हालांकि यह रिजल्‍ट विधायक बनने के बाद आया था। इसलिए उन्‍होंने संसदीय जीवन को ही अपना कार्यक्षेत्र चुना। वे कहते हैं कि उनकी पैरवी से किसी व्‍यक्ति का उचित कार्य हो जाता है तो काफी सुकून मिलता है। विधायक होने के कारण जनता की सेवा का मौका मिलता है। इससे खुशी होती है। उनका मानना है कि जनसमस्‍याओं के समाधान का विधान सभा सबसे बड़ा प्‍लेटफॉर्म है और इसका उपयोग भी उसी रूप में करते हैं। विधान सभा के सत्र के दौरान मुद्दे उठाकर उनके समाधान की पहल की जाती है। रीगा चीनी मील काफी दिनों से बंद है। इसको चालू करवाने की मांग सत्र के दौरान उठाएंगे। अनिल कुमार कहते हैं कि विधायक के रूप में जनता, गरीबों, शोषित, पीडि़त और वंचित वर्गों की मदद करने का प्रयास करते हैं। उनकी ही पहल पर कई सड़कों का निर्माण हुआ और स्‍वास्‍थ्‍य उपकेंद्र बनाया जा रहा है। वे कहते हैं कि दो वर्षों में विधायी कार्यों को समझने का मौका मिला है और इस अनुभव का उपयोग आगे भी करते रहेंगे।







--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ----

कोई टिप्पणी नहीं: