बाल दिवस समारोह बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

बाल दिवस समारोह बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन

Children-day-celebration
आनंदपुरी 18 नवंबर, आनंदपुरी क्षेत्र के तेजपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे बाल दिवस समारोह बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया  विद्यालय प्रधानाध्यापक शांतीलाल पटेल आज ने बताया की आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे. जिस तरह से हम उन्हें बड़ा करेंगे, वह देश का भविष्य तय करेगा.’बच्चों  देश के भविष्य की संपत्ति मानते हैं  के बच्चों के लिए शिक्षा सबसे जरूरी चीज है. वागधारा के क्षेत्रीय सहजकर्ता विकास मेश्राम ने बाल अधिकार सप्ताह कि प्राशंगिकता पर बताया की बच्चों के अधिकार एवं सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए मनाया बाल अधिकार सप्ताह मनाया जाता है। बच्चों  पूरा विकास और सुरक्षा का आनन्द लेने का मौका देना चाहिए। इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि बाल अधिकार कानून, नियम, लक्ष्य का पालन हो। बढ़ते बच्चों के विकास में उनके अभिभावक की मदद करना, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की जिम्मेदारी के लिए उनके माता-पिता को जागरूक करना, बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा, दुर्व्यवहार को रोकना, उनके अच्छे भविष्य के लिए उनके सामाजिक और कानूनी अधिकारों को प्रचारित करना तथा बच्चों के व्यापार के साथ ही शारीरिक शोषण के खिलाफ कार्य एवं विश्लेषण करना चाहिए। आज के समय में बच्चों के जीवन में उपेक्षा, दुर्व्यवहार की घटनाएं काफी बढ़ गई है। लोग अपने स्वार्थ के कारण बाल मजदूरी, बाल तस्करी जैसे अपराधों को करने में संकोच नहीं कर रहे हैं। बच्चे अपने अधिकार के विषय में जानें, ताकि उनके साथ किसी तरह का भेदभाव या अत्याचार होने पर वह इसके खिलाफ आवाज उठा सकें। 


वागधारा रा के सहजकर्ता भुरालाल के सानिध्यमे विद्यालय  नरसींग स्कूल मिल के पत्थर की नक्शा बंदी कार्यक्रम के तहत बच्चों में से मंत्री चुनो और जबाबदेही तय हो यह प्रतियोगिता आयोजित  कि गई  जिसमे छात्र छात्रयो को बाल श्रम  ,बाल भिक्षावृति वृत्ति को रोकने बालविवाह बच्चों से संबंधित अपराध आधी विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ मे व्हिडिओ और कहानी द्वारा इन की जानकारी दी गई कार्यक्रम मे प्रबंधक में  शंभुलाल आयड, भरतलाल मईडा ,लालसिंग पारगी, कमलाशंकर, नरेद्र कुमार जनपाला आहे आदि शिक्षक उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं: