गया : बच्चों को गुणवत्तापूर्ण नियमित रूप से पढ़ाई करवाया जाए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

गया : बच्चों को गुणवत्तापूर्ण नियमित रूप से पढ़ाई करवाया जाए

Focus-on-quality-education-gaya
गया, 14 नवंबर , ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण नियमित रूप से पढ़ाई करवाया जाए यह सुनिश्चित करावे.विद्यालयों में हर हाल में शिक्षक उपस्थित रहते हुए बच्चों को पढ़ाई करवाएं. किसी भी हाल में एक दिन भी मध्यान भोजन (एमडीएम) बंद ना रहे, प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे, पठन-पाठन नियमित रूप से चले. इन सभी चीजों को आवश्यक रूप से देखते रहे. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों का नियमित रूप से जांच करें एवं विभागीय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से सेम डे अपलोड करें. जिला पदाधिकारी में जिला शिक्षा पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त किया कि सितंबर एवं अक्टूबर माह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा कितने विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण करते हुए पोर्टल पर एंट्री किया गया है. इसके साथ ही जांच के क्रम में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संबंधित शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की गई है. जिला पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बेलागंज से जानकारी प्राप्त किया कि पिछले माह में आपके द्वारा विभिन्न स्कूलों के निरीक्षण के दौरान 14 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे. उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बेलागंज द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं देने तथा संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्ति के पश्चात कोई कार्रवाई नहीं करने पर जिला पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बेलागंज को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की तथा वेतन बंद करने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने क्षेत्र में नियमित रूप से सभी विद्यालयों का निरीक्षण करें तथा अनुपस्थित शिक्षक के विरुद्ध जांच करते हुए कार्रवाई भी करें. कार्रवाई में किसी प्रकार की खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उसी प्रकार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मानपुर द्वारा जांच के दौरान एक 11 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वजीरगंज द्वारा जांच के दौरान 14 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. बोधगया, डुमरिया, इमामगंज एवं आमस के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया कि आपके द्वारा विभिन्न स्कूलों में किए गए जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध काफी कम कार्रवाई की गई है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोच से जांच में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई, से संबंधित जानकारी लेने पर बताया गया कि वह दो प्रखंड के चार्ज में है, जिनमें कोच एवं नगर निगम दक्षिणी क्षेत्र है. जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि अतिरिक्त चार्ज वाले कोच के शिक्षा पदाधिकारी को अभिलंब चार्जर से विमुक्त करें तथा किसी नजदीकी प्रखंड वाले को नगर निगम दक्षिणी क्षेत्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का चार्ज दे. जर्जर स्थिति वाले विद्यालय भवन में किसी भी स्थिति में पठन-पाठन नहीं करावे. उन्होंने कहा कि भवन हीन विद्यालयों को किसी नजदीकी विद्यालय के साथ टैग करते हुए पढ़ाई जारी रखवाये. उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में पढ़ाई बाधित ना रहे यह सुनिश्चित करावे.  जिले में भूमिहीन विद्यालयों की संख्या की जानकारी लेने पर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 1 सप्ताह के अंदर भूमिहीन विद्यालयों की सूची उपलब्ध करावे ताकि संबंधित जिलाधिकारी के माध्यम से जमीन चिन्हित करते हुए नए भवन निर्माण कराने के लिए कागजी प्रक्रिया के साथ साथ विद्यालय निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा सके.

कोई टिप्पणी नहीं: