मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी- सह- अध्यक्ष, जिला बागवानी विकास समिति की अध्यक्षता में डॉक्टर राधाकृष्णन सभागार ,मोतिहारी में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर), बाग उत्थान योजना, विशेष उद्यानिक फसल योजना, संरक्षित खेती, झोपड़ी में मशरूम उत्पादन, एकीकृत उद्यानिक विकास योजना के उद्यान निदेशालय द्वारा प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य का अनुमोदन किया गया. जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किसानों को ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर तथा सामुदायिक नलकूप योजना का लाभ देने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.साथ ही संरक्षित खेती अंतर्गत शेडनेट हाउस का लाभ किसानों को देकर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया गया. इस बैठक में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, पिपराकोठी में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम तथा ग्रामीण उद्यानिकी कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं विद्यार्थियों का इंट्रैक्शन कार्यक्रम किया गया. इस इंट्रैक्शन कार्यक्रम में तिरहुत कृषि विश्वविद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया. प्रस्तुतीकरण के बाद इंट्रैक्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा बहुत सारे प्रश्न पूछे गए जिनका जवाब जिलाधिकारी महोदय ने सहजता से सारे प्रश्नों का उत्तर दिया गया.विद्यार्थियों के द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण की उन्होंने सराहना की. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , डॉक्टर आरके झा अधिष्ठाता , प्रोफेसर एसके वर्मा , आरबी वर्मा सहायक प्रधानाध्यापक (पौधा रोग) , पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी , डॉ शीर्षत तेजस्विनी कपिल , डॉ एन बी चनू ,श्री मनीष कुमार , कृषि विज्ञान केंद्र ,पिपराकोठी से उपस्थित थे.
मंगलवार, 15 नवंबर 2022

मोतिहारी : संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें