बिहार : स्पीकर और मुख्‍यमंत्री के टकराव का गवाह रहा है सदन: सतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

बिहार : स्पीकर और मुख्‍यमंत्री के टकराव का गवाह रहा है सदन: सतीश

Makdumpur-rjd-mla-satish-kumar
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर से राजद के विधायक हैं सतीश कुमार। वे कहते हैं कि पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में अधिक समय विपक्ष में रहे। मजबूत विपक्ष की भूमिका का निर्वाह भी किया। मजबूत विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ही तत्‍कालीन अध्‍यक्ष ने विधान सभा परिसर को पुलिस छावनी बना दिया था। पुलिस को सदन में घुसकर विधायकों के साथ मारपीट के लिए छूट दे रखी थी। वे कहते हैं कि पुलिस ने विधायकों को इतनी पिटाई की कि कई विधायकों को अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा था, जिसमें सतीश कुमार खुद थे। उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए दिल्‍ली भी जाना पड़ा था। सतीश कुमार ने कहा कि दो वर्षों में मुख्‍यमंत्री और अध्‍यक्ष के बीच का टकराव भी जगजाहिर है। दोनों के बीच सदन में ही गरमागरम बहस का गवाह विधायक बने थे। पहली बार सत्‍तारूढ़ दल जदयू ने ही सदन में भाजपा के स्‍पीकर का बहिष्‍कार किया। इसके बाद उस दिन सदन की बैठक स्‍थगित करनी पड़ी थी। एनडीए गठबंधन के दलों में भी तालमेल नहीं होने के कारण कई बार सरकार को किरकिरी झेलनी पड़ी थी। स्‍पीकर और मंत्रियों के बीच भी टकराव दिखी। विधायक सतीश कुमार का कहना है कि विधान सभा सचिवालय प्रश्‍नों के चयन में भेदभाव करता है और सरकार सदन को गलत उत्‍तर देकर गुमराह करती है। वे कहते हैं कि संसदीय कमेटियां के कामकाज में गंभीरता नहीं दिखती है। इन कमेटियों को अधिक सक्षम और कार्यशील बनाने की जरूरत है।






--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ----

कोई टिप्पणी नहीं: