बिहार : 'कोल्ड स्टोरेज' और 'मंडी' से किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी :प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

बिहार : 'कोल्ड स्टोरेज' और 'मंडी' से किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी :प्रशांत किशोर

prashant-kishor
माली, पूर्वी चंपारण। जन सुराज पदयात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड के माली गांव में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,"जब  पदयात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण के किसानों से बात की तो उन्होंने बताया कि मझौली और सुगौली हल्दी के लिए बेहद उपजाऊ क्षेत्र है। अगर यहां कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था हो जाए और साथ में मंडी सुचारु रुप से संचालित हो तो किसानों को बेहद फायदा होगा और किसानों की आय बढ़ जाएगी। बिहार की हर पंचायत में कुछ ना कुछ अलग करने की संभावना है। इसलिए हमारा पहला उद्देश्य है कि हर पंचायत के 10 साल के विकास की एक रूपरेखा तैयार की जाए, जिससे पंचायत का विकास हो सके।"

कोई टिप्पणी नहीं: