मधुबनी : उच्चैठ महोत्सव का हुआ शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

मधुबनी : उच्चैठ महोत्सव का हुआ शुभारंभ

Sameer-mahaseth
उच्चैठ/मधुबनी, आज  स्वर्गीय भोगेंद्र झा के द्वारा स्थापित उज्जैन दुर्गा स्थान स्थित केवीएम कॉलेज परिसर  में उज्जैन कालिदास महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। इस महोत्सव में बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा, हरलाखी विधानसभा से विधायक सुधांशु शेखर, बिस्पी विधानसभा क्षेत्र से  हरी भूषण ठाकुर बचोल, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, सुशील कुमार एसपी, बिंदु गुलाब यादव अध्यक्ष जिला परिषद, रामाशीष यादव पूर्व विधायक,  विशाल राज डीडीसी और स्थानीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे सभी विधायकों और पदाधिकारियों का वरिष्ठ अधिकारियों ने मिथिलांचल परंपराओं के अनुसार पाग और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा आज यह पहला मौका है जो मैं इस महोत्सव में आया हूं लेकिन मधुबनी से 2003 से ही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और जब भी विधान सदन में अपने क्षेत्र का मुद्दा उठाया कोई ना कोई सामाजिक मुद्दा जरूर उठाया उद्योग मंत्री ने कहा उद्योग मंत्री ने कहा आवश्यकता है कि आप राठौर हेरिटेज को आगे नहीं पढ़ाएंगे तब तक मधुबनी कैसे आगे बढ़ेगा समीर कुमार महासेठ ने कहा जिस तरह से अयोध्या से जनकपुर राम सर्किट तक सड़क का विस्तार किया गया जनकपुर में जैसे कई ट्रेन और बस इसका ना यातायात बढ़ाया गया उसी तरह के दुर्गा स्थान का विकास होना चाहिए हम सभी जनप्रतिनिधि से कहना चाहते हैं कि पार्टी से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास करें तभी  विहार के लोग और देश के लोग इस क्षेत्र के बारे में जानेंगे

कोई टिप्पणी नहीं: