बिहार : प्लास्टिक मुक्त भारत एवं फ़ीट इंडिया फ्रीडम रन विषय पर परिचर्चा सह जागरूकता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

बिहार : प्लास्टिक मुक्त भारत एवं फ़ीट इंडिया फ्रीडम रन विषय पर परिचर्चा सह जागरूकता

  • बच्चों के माध्यम से घरों तक जागरूकता अभियान को पहुंचाया जाए- उप विकास आयुक्त

Plastic-free-india-seminar
पटना / मुजफ्फरपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के द्वारा आज मुजफ्फरपुर के खबड़ा स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में भारत श्रेष्ठ भारत, प्लास्टिक मुक्त भारत एवं फ़ीट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 विषय पर परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है।  जिसका विधिवत उदघाटन आशुतोष द्विवेदी, उप विकास आयुक्त, मुजफ्फरपुर, डॉ अजय कुमार, अपर समाहर्ता, मुजफ्फरपुर, अजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर, अनिल कुमार, सहायक क्षेत्रीय निदेशक, डीएवी बिहार जॉन (सी) डॉ मनोज कुमार झा, प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल, खबरा, मृणाल कांत, प्राचार्य, डीएवीएस,  काँटी,  डॉक्टर एनके सिंह, प्राचार्य डीएवी, शिवहर, मुरारी पाठक, डीएवीएस, पूर्वी चंपारण, भारती नायक, प्राचार्य, डीएवी मालीघाट एवं अन्य गणमाय अतिथियों द्वारा दीप प्रचलित करके किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष द्विवेदी, उप विकास आयुक्त, मुजफ्फरपुर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत, प्लास्टिक मुक्त भारत और फीट इंडिया फ्रीडम 3.0  के माध्यम से जो जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है वह काफी सराहनीय है। किसी भी अभियान को चलाने का एक प्रमुख उद्देश्य यह है कि इसमें लोगों की भागीदारी बढे और उसके प्रति लोग जागरूक हो, और आज का यह कार्यक्रम का भी यही उद्देश्य है कि बच्चों के माध्यम से इनको घरों तक जागरूकता अभियान को पहुंचाया जाए। इस कार्यक्रम के माध्यम से जो भी प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए उसके विजेताओं को मैं शुभकामनाएं देता हूं और साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि वह ऐसे अभियान में भागीदार बनते रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अजय कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा), मुजफ्फरपुर ने कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से बच्चों में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियानों के प्रति जागरूकता आती है, इस आयोजन में जिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया उसके सभी विजेताओं के साथ-साथ इस में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं देता हूं। अपने संबोधन में अजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर ने कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों में एक भावना जागृत हुई है और वह देश के लिए एक जज़्बा पैदा होगा क्योंकि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर जिले के छह शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ताओं…डॉ मनोज कुमार झा, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, सुबोध कुमार पांडे, सांगितज्ञ रंजना झा, रुचि सिन्हा, वीरेंद्र कुमार सिंह  के साथ 27 बच्चों को विभिन्न विधाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल होने पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशनोत्री प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही पटना के पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम के पूर्व फिट इंडिया फ्रीडम रन  3.0 का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का विषय प्रवेश क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने किया और कार्यक्रम का संचालन डॉ के.के. कौशिक ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा प्रिया, किरण कुमारी, रश्मि, अपराजिता, रमन मिश्रा, अमित शरण, रंजना तिवारी, श्याम बाबू मिश्र, खुशबू कुमारी, सपना कुमारी, गीता कुमारी के साथ  संचार ब्यूरो के लादू लाल और राकेश कुमार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: