बिहार : लोगो के लिए रोज़गार की व्यवस्था बिहार में की जाएगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 6 नवंबर 2022

बिहार : लोगो के लिए रोज़गार की व्यवस्था बिहार में की जाएगी

Bihar-employement-in-bihar
योगापट्टी, पश्चिम चंपारण । जन सुराज पदयात्रा के 36वें दिन की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर ने मच्छरगांवा पंचायत के मकोटा फतेहपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि रोजगार तलाशने के लिए बिहार के लोगों को अपना घर-परिवार और गांव छोड़कर न जाना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा की जैसे अन्य राज्यों की सरकारों ने रोजगार की व्यवस्था की है, वहां के स्थानीय लोगो के लिए 12 से 15000 रुपये की  नौकरी के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता है। वैसी ही व्यवस्था हम बिहार में बनना चाहते हैं और ये संभव है।

कोई टिप्पणी नहीं: