दिल्ली नगर निगम चुनाव में मैथिलों को जनसंख्या मुताबिक टिकट देना होगा- प्रो० अमरेन्द्र झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 6 नवंबर 2022

दिल्ली नगर निगम चुनाव में मैथिलों को जनसंख्या मुताबिक टिकट देना होगा- प्रो० अमरेन्द्र झा

Maithil-dimand-rights-in-dmc
मिथिला चौक, कनाट प्लेस, दिल्ली:- अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रो० अमरेन्द्र कुमार झा ने आज संवाददाता सम्मेलन में सभी पार्टियों के दिल्ली प्रभारी को आगाह किया है कि सभी पार्टियों में मैथिल सक्रिय कार्यकर्ता भरे पङे हैं जो लगातार आम जनता के लिये जमीन पर वर्षों से काम कर रहें हैं. नगर निगम चुनाव में टिकट पर उनका पहला हक बनता है. सक्रिय कार्यकर्ताओं में मैथिल महिलाओं की संख्या भी काफी है. इन्होंने खून पसीना बहाकर भाजपा, कांग्रेस और आप को मजबूत किया है. दिल्ली में मैथिलों की जनसंख्या और कार्यकर्ताओं के जूनून का सम्मान जो पार्टी नहीं करेगी, उसे आगामी नगर निगम चुनाव में विरोध का सामना करना पङेगा. प्रो० झा ने मैथिल को पिछले नगर निगम में उपमहापौर, महापौर बनाने के लिये बीजेपी को धन्यवाद भी कहा. मिथिला राज्य आंदोलन के बैठक में दरभंगा आये हुये संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ईंजीनीयर शिशिर कुमार झा ने दूरभाष पर संबोधन में कहा कि दिल्ली के सभी पार्टियों के विभिन्न नगर निगम क्षेत्रों के मैथिल मिथिला राज्य आंदोलन से जुड़े हैं. वे पहले मैथिल हैं, बाद में किसी पार्टी के कार्यकर्ता. हम मैथिलों के साथ अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे. ईंजीनीयर झा ने सभी पार्टी के अध्यक्ष को आगाह किया है कि दिल्ली अब हमारा है, हमें दिल्ली के राजनीति में हाशिये पर रखना किसी भी पार्टी के लिये भारी पङ सकता है. दिसम्बर में होने वाले नगर निगम चुनाव में संघर्ष समिति मैथिल उम्मीदवार का पूरे मनोयोग से समर्थन करेगी, उम्मीदवार किसी भी पार्टी से हो.

कोई टिप्पणी नहीं: