बिहार : नेता क्षेत्र में आते ही नहीं हैं, तो आपकी स्थिति कौन सुधारेगा : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 7 नवंबर 2022

बिहार : नेता क्षेत्र में आते ही नहीं हैं, तो आपकी स्थिति कौन सुधारेगा : प्रशांत किशोर

jan-suraj-yatra
रनाहा, बैरिया। जन सुराज पदयात्रा के दौरान पश्चिमी चंपारण के रनाहा पंचायत में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आपके नेता आपके क्षेत्र में आते ही नहीं हैं, आपकी समस्या से अवगत ही नहीं है, तो फिर आपकी यह स्थिति कौन सुधारेगा। आगे पदयात्रा का अनुभव साझा करते हुए बताया कि अफसरशाही का आलम ऐसा है कि विकास के सारे प्रयास बस कागजों पर ही हैं। नेता जी को अफसर ने बता दिया कि आपके गांव, पंचायत को ओडीएफ प्रमाणित किया गया और नेताजी ये मान बैठें हैं। पदयात्रा के दौरान हमने देखा कि लोग आज भी सड़कों पर ही शौच करने को मजबूर हैं। धरातल पर प्रत्यक्ष रूप से हमें देखने को मिल रहा है कि कैसे सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है। मोदी जी का स्वच्छ भारत और नीतीश कुमार का शौचालय सिर्फ कागजों पर ही बना है।"

कोई टिप्पणी नहीं: