पटना : लालू प्रसाद के सबसे सीनियर और भरोसेमंद साथी रहे जगदानंद सिंह की राजद अध्यक्ष पद से विदाई लगभग तय हो गई है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार अब्दुल बारी सिद्दीकी आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे और कहा जा रहा है कि उनका नाम फाइनल हो गया है। जानकारी के मुताबिक अब्दुल बारी सिद्दीकी जहां आरजेडी के अगले प्रदेश अध्यक्ष होंगे वहीं पार्टी में प्रधान महासचिव का जिम्मा लालू यादव के बेहद खास और करीबी भोला यादव को दिया जाएगा। सूत्रों ने यह भी बताया कि सिद्दीकी दो बार दिल्ली जाकर लालू प्रसाद से मुलाकात भी कर चुके हैं और सबकुछ तय—तपाट हो चुका है। इसके तहत बताया जा रहा है कि 24 नवंबर से पहले ही बतौर प्रदेश अध्यक्ष श्री सिद्दीकी के नाम की अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। मालूम हो कि जगदानंद सिंह पिछले करीब 47 दिनों से RJD की तमाम गतिविधियों से नदारद रहे हैं। जिस तरह उन्होंने बेटे के मंत्री पद से हटने के बाद पार्टी से दूरी बनाई, उसके बाद से ही यह कयास लग रहे थे कि वह प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ सकते हैं। अब इस आशंका पर मुहर लगती दिख रही है। पिछले माह दिल्ली में राजद कार्यकारणी के दौरान जगदानंद लालू प्रसाद यादव से मिलने दिल्ली गए थे जहां दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। इस दौरान जगदानंद ने अपनी तबीयत ठीक नहीं होने की बात कहकर जिम्मेदारी से मुक्ति की बात कही थी। लेकिन वे नीतीश कुमार की कार्यप्रणाली से खासा नाराज बताए जा रहे हैं।
शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

बिहार : जगदा बाबू का जाना तय, सिद्दीकी होंगे राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें