सासाराम : रोहतास के डेहरी ऑन सोन विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक फतेह बहादुर के होटल पर बीती देर शाम इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा। छापेमारी टीम ने विधायक के होटल पर यह कार्रवाई टैक्स चोरी के सिलसिले में की। बताया गया कि दिन ढले अचानक कई गाड़ियों और सादे लिबास में 10 से अधिक इनकम टैक्स अधिकारियों के नेतृत्व में टीम ने अचानक होटल पर दबिश दी। इसे देख होटल के कर्मचारी सकते में आ गए। आसपास के इलाके के लोग भी वहां कौतुहलवश जुट गए। शीघ्र ही पूरे शहर में आयकर छापे की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। जानकारी के अनुसार करीब 4 घंटे तक इनकम टैक्स की टीम ने होटल में जांच की और कागजात खंगाले। इसके बाद होटल के विभिन्न कमरों की भी जांच की गई। जिन दरवाजों की चाबियां नहीं थी, उन दरवाजों के ताले भी तोड़े गए। फिलहाल अधिकारी और आयकर विभाग इस छापेमारी में बारे के आधिकारिक तौर पर कुछ भी बयान देने से बच रहे हैं। कहा गया कि छापेमारी की कार्रवाई के समय राजद विधायक शहर में मौजूद नहीं थे। फतेह बहादुर सिंह 2020 के विधानसभा चुनाव में डेहरी ऑन सोन से राजद टिकट पर चुनाव जीते थे। तब उन्होंने भाजपा के सत्यनारायण सिंह को हराया था।
शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

बिहार : डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर के होटल पर आयकर छापा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें