- शिकायतों के निवारण के* लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

मधुबनी, उनसे मिलने आने वाले परिवादों में भूमि विवाद से संबंधित मामले सबसे अधिक रहे। इसके अतिरिक्त परिवारों में लोक सेवा संबंधी शिकायतें व निजी परेशानियों से संबंधित मामले भी शामिल थे। खजौली के सुवरण राम द्वारा आरोप लगाया गया कि उनके प्रखंड में कई जनवितरण प्रणाली केंद्रों से कई अपात्र लाभुकों द्वारा अवैध रूप से अनाज का उठाव किया जा रहा है। मधेपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज द्वालख निवासी राम प्रकाश यादव द्वारा आरोप लगाया गया कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बाराराही में एमडीएम योजना में अनियमितता बरती जा रही है। झंझारपुर प्रखंड के समिया के रहने वाले राम पासवान ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि कुछ दबंग लोग उनकी निजी जमीन पर जबरन घर बना रहे हैं। वहीं, मधेपुर की हसीना ने अपने सगे संबंधियों पर पिता के पैसों को हड़प लेने का आरोप लगाया। गेनौर की रहने वाली पानो देवी ने आवेदन देकर गुहार लगाया कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक रूपौली द्वारा उनकी निजी राशि निकासी नहीं करने दी जा रही है। मोकरमपुर पंडौल के रहने वाले मो कुद्दुस द्वारा ग्राम पंचायत राज मोकरमपुर के वार्ड नंबर नौ में नल जल योजना में घोर अनियमितता की शिकायत की गई। मोकरमपुर के ही आफताब आलम ने ग्राम पंचायत राज मोकरमपुर में स्ट्रीट लाइट योजना में घोटाले की शिकायत की है। खजौली प्रखंड के ढेंगहा निवासी तेजनारायण सिंह ने गुहार लगाई कि उनके जाली हस्ताक्षर कर किसी ने उनके बैंक खाते से उनकी जमापूंजी निकाल ली है। खुटौना प्रखंड के पिपराही की रहने वाली सरस्वती देवी ने अपने विपक्षियों द्वारा उनके घर के रास्ते को बंद कर देने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने आज कुल 77 परिवादियों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें