दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन मद में राज्य सरकार से प्राप्त राशि से माह अगस्त, सितंबर व अक्टूबर तथा पेंशनधारियों के लिए दो माह अर्थात् अगस्त और सितंबर माह की राशि आज विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई थी और राशि प्राप्त होने की सूचना संपूष्टि होने के 2 घंटे के अंदर ही विमुक्त राशि से वेतन एवं पेंशन भुगतान हेतु विश्वविद्यालय द्वारा दरभंगा जिला कोषागार को भुगतान संबंधी पत्र भेज दी गई है।कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह का स्पष्ट निर्देश है कि राज्य सरकार से राशि प्राप्त होने के दिन ही कार्यरत कर्मियों एवं पेंशनधारियों के लिए राशि भेज दी जानी चाहिए। उक्त निर्देश के आलोक में विगत वर्ष से ही इस तरह की कार्य- संस्कृति विश्वविद्यालय में स्थापित हुई है। ज्ञातव्य है कि पेंशन मद में 42,44,05,257 तथा वेतन मद में 46, 57, 02,563 रुपए मात्र भुगतान हेतु कोषागार को भेजा गया है। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने वित्त पदाधिकारी कैलाश राम, सहायक वित्त पदाधिकारी डॉ चन्द्रमोहन झा तथा पेंशन पदाधिकारी डा सुरेश पासवान के साथ ही उनके कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी और कहा कि इनके सहयोग से ही जिस दिन सरकार से राशि आती है, उसी दिन राशि भुगतान हेतु दरभंगा कोषागार को भेज दी जाती है।
शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

Home
दरभंगा
बिहार
दरभंगा : विश्वविद्यालय कर्मियों के 3 माह तथा पेंशनधारियों के 2 माह की राशि भुगतान हेतु कोषागार प्रेषित
दरभंगा : विश्वविद्यालय कर्मियों के 3 माह तथा पेंशनधारियों के 2 माह की राशि भुगतान हेतु कोषागार प्रेषित
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें