बिहार : सुल्‍तानगंज को अनुमंडल बनाने की मांग उठायी: ललित मंडल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 21 नवंबर 2022

बिहार : सुल्‍तानगंज को अनुमंडल बनाने की मांग उठायी: ललित मंडल

Aultanganj-jdu-mla-lalit-narayan-mandal
भागलपुर जिले के सुल्‍तानगंज से जदयू के विधायक हैं ललित नारायण मंडल। वे कहते हैं कि विधान सभा में दो वर्षों का अनुभव काफी रोचक और ज्ञानबर्द्धक रहा है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने का मौका मिला और इसमें भाग लेने का अवसर भी। वे कहते हैं कि विधायी प्रक्रिया के माध्‍यम से अनेक समस्‍याओं के समाधान का प्रयास किया। प्रश्‍नकाल, ध्‍यानाकर्षण, गैरसरकारी संकल्‍प के माध्‍यम से दर्जनों प्रश्‍न उठाये और सरकार की ओर से जवाब भी दिया गया। कई बार हंगामे के कारण प्रश्‍नों का जवाब सदन में नहीं आ पाता है। वे कहते हैं कि सुल्‍तानगंज को अनुमंडल बनाने की मांग कई बार सदन में उठाया। लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की है। अगले सत्र में इस सवाल का उठाएंगे। ललित नारायण मंडल कहते हैं कि एक विधायक के रूप में संसदीय कार्य प्रक्रिया को सीखने और समझने का मौका मिला। सर्वोच्‍च सदन में जनता के मुद्दों को उठाने का असवर मिला। इसके लिए हम पार्टी नेतृत्‍व और क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हैं।







--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ----

कोई टिप्पणी नहीं: