बिहार : लेखा परीक्षा जागरूकता सप्ताह के दुसरे दिन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 नवंबर 2022

बिहार : लेखा परीक्षा जागरूकता सप्ताह के दुसरे दिन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Audit-awareness-week
पटना, कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा), कार्यालय वित्त एवं संचार (लेखापरीक्षा) एवं निदेशक, लेखापरीक्षा , पूर्वी क्षेत्र के संयुक्त तत्वाधन में दिनांक 16 नवम्बर, 2022 से दिनांक 24 नवम्बर, 2022 तक लेखा परीक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस आयोजन के दूसरे दिन आज 17.11.2022 को एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन मल्टी पर्पस हॉल में किया गया। इस प्रतियोगिता में दस प्रतियोगी दल सम्मिलित हुए। जिसमें प्रत्येक दल में तीन प्रतिभागी शामिल थे। शिवाजी टीम ( प्रतिभागी प्रवीण सिंह, अंकेक्षक, विकास कुमार, अंकेक्षक एवं सन्नी सिन्हा, स0ले0अ0, तदर्थ), टैगोर टीम (प्रतिभागी सुभाष वर्मा, स0ले0अ0, तदर्थ, विकास कुमार, एम0टी0एस0 एवं रजनीश कुमार राज, एम0.टी0एस0) एवं चंद्रगुप्त टीम (प्रतिभागी उत्कर्ष सिंह, स0ले0अ0, तदर्थ, आशीष कुमार श्रीवास्तव, स0ले0अ0, तदर्थ एवं अंकित कुमार, अंकेक्षक) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। पारितोषिक वितरण के0 एस0 एम0 रफी, उप महालेखाकार (ए0एम0जी-1) के कर कमलों के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में आलोक रंजन, वरीय लेखा परीक्षा अधिकारी, वेदांग झा, वरीय लेखा परीक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी के रूप में जय प्रकाश, वरीय लेखा अधिकारी शामिल थे। प्रतियोगिता के आयोजन में विकास कुमार, वरीय लेखा परीक्षा अधिकारी एवं शंकरानन्द झा, हिन्दी अधिकारी ने मुख्य भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं: